यादगीर/कर्नाटक@1 रुपए के 10,000 सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार

Share


गिनने में अधिकारियों के छूटे पसीने
यादगीर/कर्नाटक, 20 अप्रैल 2023 (ए)।
10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह उम्मीदवार यंकप्पा ने कर्नाटक के यादगीर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करते समय 1 रुपये के सिक्कों में 10,000 रुपये की जमा राशि का भुगतान किया। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से सिक्के एकत्र किए हैं।
बता दें कि कर्नाटक में इस वर्ष के चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए जमानत शुल्क 10,000 रुपये है। यानी कि जो भी चुनाव लड़ेंगे, उन्हें जमानत के तौर पर 10 हजार रुपए जमा कराना होगा।
सिक्के गिनने में छूटे पसीने
निर्दलीय उम्मीदवार ने जब अधिकारियों के सामने सिक्कों से भरा थैला रखा, तो अधिकारियों के गिनते-गिनते हालत खराब हो गए। निर्दलीय उम्मीदवार ने इन सिक्कों को पूरे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से एकत्र किया था।
यादगीर स्थित कार्यालय में टेबल पर पड़े सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को दो घंटे लग गए। यादगीर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा मंगलवार को बैनर लेकर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply