नई दिल्ली@आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने यात्री के बैग से निकाले 28 जिंदा कारतूस

Share


अजरबैजान जाने की फिराक में था आरोपी
नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2023 (ए)।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर अजरबैजान की यात्रा के लिए पहुंचे एक यात्री के बैग से बड़ी तादाद में कारतूस बरामद हुआ है। बैग की जांच के दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब गिनती शुरू की तो कुल 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पिछले दो वर्षों के दौरान किसी यात्री के बैग से कारतूस बरामद होने का यह सबसे बड़ा मामला है। मामले की गंभीरता को समझते हुए सीआईएसएफ ने इस पूरे प्रकरण से दिल्ली पुलिस को अवगत करा दिया। आईजीआई थाना पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।
18 अप्रैल को आरोपित यात्री टर्मिनल 3 पर अजरबैजान एयरलाइंस के विमान से बाकू की यात्रा के लिए पहुंचा था। इंटरनेशनल सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में जब सीआईएसएफ के जवान ने इसके बैग को एक्सरेज इमेज मशीन से गुजारा तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने बैग की तलाशी लेने का निर्णय लिया। तलाशी के दौरान ही यह बरामदगी हुई।
यात्री ने नहीं दिया संतोषजनक उत्तर
सुरक्षाकर्मियों ने इसके बाद यात्री से पूछताछ शुरू की। इस दौरान उससे पूछा गया कि क्या उसके पास अभी किसी हाथियार का लाइसेंस है तो उसने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। जब आरोपित से कारतूस साथ लेकर चलने का कारण पूछा गया तो उसने चुप्पी साध ली। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अजीत बताया।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply