कोरबा@निगम महापौर के घंटाघर दौरे से समस्याओं से त्रस्त व्यापारियों के मन में जागी उम्मीद

Share


कोरबा,20 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के बीचो-बीच स्थित घंटाघर जोकि अपने सौंदर्य के लिए काफी चर्चित है पर कुछ समय से यह क्षेत्र परिसर घंटाघर से पोस्टर- बैनर परिसर के नाम से शहर में चर्चित हो रहा है इस पर संज्ञान लेते हुए शहर के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने घंटाघर पहुंच क्षेत्र का भ्रमण कर यथास्थिति को परख एवं वहां मौजूद व्यापारियों से समस्याओं से अवगत होकर तत्काल निराकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश निगम अधिकारियों को दिए इस दौरान उन्होंने आई लव कोरबा जो की पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है को देख काफी नाराज हुए साथ ही बैनर पोस्टरों से घंटाघर को पटा हुआ देख अधिकारियों को उपयुक्त ठेकेदार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए इस दौरान घंटाघर के व्यापारियों ने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर को अवगत कराया ढ्ढ जिसमे मुख्य रूप से सौचालय का न होना,घंटाघर के घड़ी का न चलना,सफाई का न होना ,स्ट्रेटलाइट का न होना आदि समस्याओं को बताया जिस पर उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए की जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करें इस दौरान निगम के अधिकारी कर्मचारी वार्ड पार्षद सैलेंद्र सिंह(पप्पी),अनुज जैसवाल एवं घंटाघर के व्यापारी एवं घंटाघर व्यापारिक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply