कोरबा,@खनिज विभाग प्रकरण दर्ज कर 50 लाख वसूला जुर्माना

Share

कोरबा,19 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।जिले में खनिज चोरों के हौसले बुलंद है खासकर इन दिनों रेत चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा खनिज चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में वर्ष 2022: 23 में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए भारी भरकम जुर्माना वसूलने की बात कही गई । खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर गठित संयुक्त जाँच दल एवं टास्क फोर्स के माध्यम से जिले अंतर्गत मुख्य खनिजों के साथ-साथ गौण खनिज रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में कार्यवाही की जा रही है। विभाग का दावा है कि विगत वर्ष 2022 2023 में कुल 259 प्रकरण दर्ज कर आरोपित अर्थदंड की राशि 49,99,385 रुपये शासन के राजस्व शीर्ष में जमा कराया गया है। साथ ही माह मार्च 2023 में खनिज रेत परिवहन में विभाग द्वारा कोरबा जिला अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों भ्रमण कर ग्राम उरगा, रिसदी चौक, सीतामढ़ी, बरहमपुर, राताखार, बुधवारी चौक, केवरा, रजगामार, इंडस्टि्रयल एरिया, रलिया, कुदुरमाल, लखनपुर, भटोरा, कटबितला, बरीडीह आदि क्षेत्रों से कुल 22 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2,39,137 रुपये खनि राजस्व मद में अर्थदण्ड जमा करवाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply