सूरजपुर@पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर शिवसेना ने किया धरना प्रदर्शन

Share


रश्मि नर्सिंग होम मे ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा के मौत का मामला

सूरजपुर,19 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। रश्मि नर्सिंग होम मे ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत के मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर शिवसेना ने रंगमंच मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नाराजगी का इजहार किया। इस दौरान शिवसेना ने चेतावनी दी कि महिला चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं होने पर शिवसेना उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
बता दें कि रश्मि नर्सिंग होम में गर्भवती महिला के ऑपरेशन से प्रसव में बच्चे के मृत होने के साथ ही उसी रात महिला की मौत हो जाने के मामले में महिला के स्वजनों द्वारा महिला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि कुमार एवं नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुरुआत से ही कार्यवाही की मांग की जा रही है। इस मामले में महिला चिकित्सक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वही चिकित्सकों की टीम द्वारा भी मामले की जांच की गई है, लेकिन उसके बावजूद घटना के पखवाड़े भर बाद ही मामले में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
मामले को लेकर शिवसेना की जिला इकाई द्वारा बुधवार को महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने समेत पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर रंगमंच मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। शिवसेना नेता ज्ञानेश कुमार शास्त्री ने प्रशासनिक कार्यवाही को भी सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमार द्वारा जिला मुख्यालय से सटे ग्राम तिलसिवां में किसी दूसरे के नाम से प्राइवेट नर्सिंग होम का नियमों को ताक पर रखकर संचालन किया जा रहा है। उन्होंने महिला चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
शिवसेना नेता ने जिला चिकित्सालय में व्याप्त भर्राशाही पर भी तंज कसते हुए कहा कि राजनैतिक संरक्षण में जिला चिकित्सालय में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उंक्त संवेदनशील मामले में पखवाड़े भर बाद भी मामले के दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की गई है। मृतक महिला के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भी महिला चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नही किया है। पीडि़त परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार भी संवेदनहीन हो चुकी है। अन्य वक्ताओं ने भी प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए पीडि़त परिवार के साथ न्याय करने की मांग की।
धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना के ज्ञानेंद्र कुमार सारथी, जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव, प्रीति शास्त्री, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहन सिंह टेकाम, पिंकी पटेल, संतोष गोयन, राम शिरोमणि पटेल, कृष्णा सिंह, मोहर दास, प्रशांत गुप्ता, दलपति सिंह, सरोज देवांगन, भवन सिंह, अनीता सिंह, मुकेश सिंह, आनंद कुमार, रामकुमार सैनी आदि के नाम प्रमुख है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply