नई दिल्ली@पायरेसी पर मोदी सरकार का चाबुकसंसद में लाया जाएगा सिनेमेटोग्राफी बिल

Share


नई दिल्ली,19 अप्रैल 2023 (ए)।
बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में लिए गए , फैसलों की जानकारी देते हुए, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जितेंद्र सिंह ने बताया कि पायरेसी रोकने के लिए आने वाले संसद सत्र में सिनेमेटोग्राफी बिल 2023 लाया जाएगा। अनुराग ने कहा कि बहुत समय से मांग थी कि पायरेसी पर कुछ किया जाए। इसको लेकर बुधवार (19 अप्रैल) को कैबिनेट ने यह अनुमति दी है।
मंत्री ने कहा कि फिल्मों में साहित्यिक/सामग्री की चोरी या पायरेसी से नुकसान नहीं हो, इसलिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इससे पूरे फिल्म जगत को लाभ होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल मंटम मिशन के लिए मंजूरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दी है। इसके लिए 6,003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। 2023-24 से 2030-31 तक का इसकी समयसीमा है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply