आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी का सहायक आरक्षक घायल
बीजापुर,18 अप्रैल 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना नैमेड़ क्षेत्र अंतर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी के डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, सुमित्रा कड़ती एवं अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर कैम्प रेडडी से डीआरजी की टीम अभियान पर निकली थी, कचलावारी के जंगल में आज मंगलवार सुबह 08 बजे हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया है, वहीं मुठभेड़ के दौरान भागते हुये 02 नक्सलियों को जवानों के द्वारा घेराबंदी मौके से गिरफ्तार किया गया है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि इसमें एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ में 02 नक्सलियों को पकड़ा गया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों ने दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। जवानो द्वारा सर्चिंग जारी है, इस मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
वहीं एक अन्य घटना में बीजापुर डीआरजी का बल नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना जांगला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोटेनार, बड़ेतुगांली की ओर रवाना हुये थे। गस्त सचिंग के दौरान सोमवार को लगभग 5ः35 बजे बड़ेतुंगाली नाला के पास (थाना से 08 किमी दक्षिण दिशा में) नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी के सहायक आरक्षक 325 शंकर पारेट घायल हो गये। घायल जवान को उपचार हेतु जिला अस्पताल में जारी है, घायल जवान की स्थिति समान्य है।
