कोरबा@पुलिस ने बेलचा से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन युवक को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Share


कोरबा,18 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। पिछले रविवार को दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिया खार बस्ती में कुछ लोग ट्रैक्टर में रेत निकालने पहुंचे थे जहां बाड़ी मालिक किरण महतो ने नदी किनारे से रेत निकालने के लिए मना किया तो ट्रैक्टर में सवार मजदूरों ने ट्रैक्टर के संचालक तस्लीम को भी वहां बुला लिया और मजदूरों तथा तस्लीम ने बेलचा से किरण महतो पर प्रहार कर दिया जिस पर किरण को काफी चोटें आई उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया घटना के बाद प्रार्थी की मां ने उक्त मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना जाकर कराई माता ललिता के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 107/23 दर्ज कर विवेचना में लिया और आहत से अस्पताल में पूछताछ कर उसके कथन और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी जोड़ी गई उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक उदय किरण को होते ही उन्होंने दर्री पुलिस को तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन और सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुडि़या के नेतृत्व में अपराधियों की पतासाजी प्रारंभ की अपराधी घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे दर्री पुलिस की टीम ने किरण के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों में 1. मोहम्मद तसलीम पिता रशीद अहमद सिद्दीकी उम्र 36 वर्ष शौकीन गेरवा घाट थाना कोतवाली जिला कोरबा 2. उमेश खडि़या उम्र 19 वर्ष शाकीन डींगापुर चर्च के पास थाना सिविल लाइन रामपुर हाल मुकाम नदिया खार दर्री थाना दर्री 3. सत्यनारायण मंझवार पिता फिरत राम मंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन बुंदेली चौकी राजगमार जिला कोरबा छाीसगढ़ को गिरफ्तार कर उनसे ट्रैक्टर सीजी 12 ए वाई 6366 जॉन डीयर कंपनी का और हमला करने में इस्तेमाल किया गया बेलचा जत कर लिया गया एवं सभी आरोपियों पर कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर कटघोरा जेल दाखिल किया गया है है द्ब उपरोक्त कार्यवाही में दर्री थाने के प्रभारी विवेक शर्मा के साथ उप निरीक्षक इंद्रजीत नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण लाल, शैलेंद्र भोसले ,आरक्षक गजेंद्र रजवाड़े ,गजेंद्र पाटले रवि सिदार, सुरेंद्र कश्यप ,रामस्वरूप कश्यप ,रामेश्वरी कश्यप चंद्र, विजय चंद्र ,प्रदीप यादव ,राजेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply