अंबिकापुर@85 प्रतिशत आबादी के बावजूद सर्वयादव समाज विकास से कोसों दूर : रमेश यदु

Share


अंबिकापुर,18 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। पहली बार अंबिकापुर में सर्वयादव समाज का संभागीय सम्मेलन 20 अपै्रल को होने वाला है। इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछडा वर्ग आयोग भारत सरकार हंसराज अहीर, अध्यक्ष पिछडा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार जगदीश यादव, स्वास्थ्य मंत्री छाीसगढ़ टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री छाीसगढ़ शासन अमरजीत भगत सहित अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर सर्व यादस समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने मंगलवार को प्रेस क्लब अंबिकापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि अम्बिकापुर में लगभग 35 लाख से अधिक जनसंख्या यावज समाज कि है। जबकि सरगुजा संभाग में माने तो 4 लाख लोग निवास रत हैं। इसके बावजूद वर्तमान परिस्थिती में यह समाज पूर्ण रूप से उपेक्षीत होता रहा है। 85 प्रतिशत अबादी वानचल क्षेत्र में होने के कारण विसाक के इस दौर में हम कोसों दूर हंै। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि समाजीक ढाचा को सूसजीत करते हुए सभा सम्मेलन एवं बैठकों के माध्यम से समाज को जोड़ते हुए संगठनात्मक सोच पैदा कर विकास के दृष्टी कोण से आगे आने का प्रयास किया जा रहा है। यादव समाज आज राजनीति हासिए पर है,इसी दृष्टी कोण को परलक्षित करते हुए 20 अप्रैल को सर्वयादव समाज का संभागीय सम्मेलन कलाकेन्द्र मैदान अम्बिकापुर में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में जागृती पैदा करना तथा संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। रमेश यदु ने बताया कि सम्मेलन में छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हंसराज अहीर राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार, जगदीश यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार, टीएस सिंह देव स्वास्थ मंत्री छाीसगढ़ शासन, अमरजीत भगत खाद्य योजना और संस्कृति मंत्री छाीसगढ़, डॉ. सुधा यादव पूर्व लोकसभा सदस्य, बजरंगी यादव राष्ट्रीय महासचिव किसान मोर्चा भाजपा, मधुसुदन यादव पूर्व सांसद राजनंदगाव, द्वारिका धीस यादव संसदीय सचिव छाीसगढ़, राम कुमार यादव विधायक चंद्रपूर रायगढ़, देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई, फुलबासन यादव राजनंदगांव, प्रभूनारायण यादव विधायक सकलडीहा चंदौली उारप्रदेश शामिल होंगे। सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि 20 अपै्रल को आयोजित सर्वयादव समाज के सम्मेलन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शामिल होने की बात सामने आई थी पर तकनीकी कारण से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रत्रकार वर्ता में प्रमुख रूप से सर्वयादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव, लाक अध्यक्ष मोती यादव, रामचंद्र यादव, जीवन यादव, जयपाल यादव, अनिश यादव, आन्नद यादव, वैजनाथ यादव, दिगम्बर यादव सतिश यादव, विकास यादव, रामपुकार यादव, डॉ. लालचंद यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply