अंबिकापुर,18 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड हैक कर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से 98 हजार 972 रुपए धोखाधड़ी की गई थी। इस मोले में कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर सेल के ठग गिरोह के दो सदस्यों को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कजे से 6 नग एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
अजीत कुमार त्रिपाठी साकिन अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक को प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर 98972 रुपये लगभग की राशि आहरित कर लिया गया हैं, घटना की रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 34, 201, 66 (डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर ठगी के मामलो में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान एवं थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रूपेश नारंग द्वारा मामले में जांच विवेचना कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान पतातलाश आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर एक विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रांची झारखंड भेजी गई थी, जो विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही मुकेश कुमार एवं पंकज कुमार साकिन रांची झारखण्ड की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा क्रेडिट कार्ड हैक कर साइबर ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कजे से 6 नग एटीएम, घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल, सिम बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, उपनिरीक्षक प्रमोद दुबे, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान,आरक्षक वीरेन्द्र पैंकरा, रूपेश महंत, मनीष सिंह, जीतेश साहू, रमेश राजवाड़े, अनुज जायसवाल, शिव राजवाड़े शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …