अंबिकापुर,18 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।अपै्रल का महीना आधा खत्म हो चुका है। इधर गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। धूप तल्ख होती जा रही है। वहीं गर्म हवा भी लोगों को झुलसाने लगे हैं। मंगलवार को भी तेज धूप ने लोगों को बेहाल किया। सुबह आठ बजे तक तो थोड़ी राहत थी लेकिन इसके बाद सूर्यदेव की तीखी किरणों का सामना करना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। सुबह 10 बजते-बजते गर्म हवा भी शुरू हो जा रही है। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम के रूख को देखते हुए लोग घरों में दुबके रहे। धूप की तल्खी व गर्म हवा के प्रकोप से न सिर्फ लोग, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वहीं अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के समीप रहा। वहीं रात में भी अब गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है। पंखे बेअसर साबित हो रहे हैं। लोग अब कुलर व एसी का सहरा ले रहे हैं। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पाछुआ के बादलों की आवाजाही की संभावना से तापमान में कुछ राहत की उम्मीद है।
गमछा व स्कार्फ की बढ़ी मांग
सरगुजा में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी व तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सूर्य की तीखी किरणों से लोगों के चेहरे झूलसना शुरू हो गया है। इस स्थिति में लोग अपने चेहरे को गमछा व स्कार्फ से ढ़ंककर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। बाजार में कॉटन के गमछा व स्कार्फ की मांग बढ़ गई है।
शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी मांग
तेज धूप व गर्मी से लोगों के चेहरे तो झूलस ही रहे हैं। इसके साथ ही लोगों के कंठ भी सूखने शुरू हो गए हैं। लोग ठंडे पानी के साथ साथ शीतल पेय पदार्थों से अपनी गला को तर कर रहे हैं। बाजार में गन्ना, मैंगों सहित अन्य जूस के साथ-साथ शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …