सिविल लाइन थाने का घेराव,जोरदार नारेबाजी
रायपुर ,17 अप्रैल 2023 (ए)। बिरनपुर की घटना के बाद उपजे तनाव के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर कथित हेट स्पीच वायरल करने के मामले में नेताओं को पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने से गुस्साए भाजपाइयों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक शिवरतन शर्मा एवं रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने का घेराव किया।
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर से रैली की शक्ल में निकले और सिविल लाइन थाने पहुंचकर चारों ओर से घेराव किया। इस दौरान भाजपा के कई नेता थाने के सामने धरने पर बैठ गए और लगातार नारेबाजी करते रहे।
