पटना@माफिया की हत्या पर बीजेपी को घेरने चले थे तेजस्वी

Share


अतीक को ’जी’ कहकर दे दिया राष्ट्रवाद का मुद्दा
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी लेकिन वे अपने बयान पर खुद ही घिरते नजर आए…
पटना,17अप्रैल 2023 (ए)।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
तेजस्वी ने इस दौरान भाजपा को कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की कोशिश की, लेकिन उनके शब्दों पर अब बवाल मच गया है। राष्ट्रवाद की राजनीति करनेवाली बीजेपी ने एक माफिया के लिए उनके संबोधन पर कड़ी आपत्ति जताई है।
भाजपा ने तेजस्वी और विपक्षी पार्टियों को घेरा
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी (अतीक जी) कहते हैं। अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे। जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे।
उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं।
तेजस्वी ने दिया था ये बयान
तेजस्वी ने भाजपा को घेरते हुए कहा, ये अतीक जी का नहीं, कानून का जनाजा है, जिसपर केंद्रीय मंत्री ने उप मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply