रामानुजनगर@रामानुजनगर का साप्ताहिक बाजार बना नशेडि़यों का अड्डा

Share


रामानुजनगर,17 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। इन दिनों क्षेत्र में नशे का कारोबार धड़ल्ले के साथ चल रहा है। नशे के लत में युवाएं अपने जिन्दगी बरबाद कर रहे हैं नशा युवाओं के लिए फैशन बन चुका है। शासन स्तर पर नशा को अंकुश लगाने के कई प्रयोजन चला कर जन जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके बावजूद भी युवा लगातार नशे की ओर अग्रसर हो रहे है।युवाओं को नशे की लत ने नशीली पदार्थ खरीदने के लिए चोरी जैसे अप्रिय घटना को अंजाम देने लिए मजबूर हो रही है। कितनों ने अपने के घरेलू महंगी समान से लेकर जमीन तक बेच दे रहे हैं। युवाओं को नशे के तमाम प्रकार के नशीली दवाईयां दवाई दुकानों प्रतिबंध के बाद भी आसानी के साथ मिल रहाहै।नशेड़ी लोग नशा करने के लिए क्षेत्र के सुनशान सार्वजनिक जगहों को अपना अड्डा बनाया हुआ है। दर असल मामला रामानुजनगर क्षेत्र का है जहां रामानुजनगर के युवा आम आदमी पार्टी के विधानसभा युवा विंग के लीडर एवं बोल बम महाकाल शिवाय सेवा समिति सूरजपुर के जिला अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि इस समय रामानुजनगर के सप्ताहिक बाजार नशेडि़यों का अड्डा बन चुका है।व्यापार हेतु व्यापारियों के द्वारा बाजार में बनाये हुए मड़ई ]झोपड़ी में जा कर नशेड़ी लोग नशीली पदार्थ इंजेक्शन दवाईयों उपयोग करते हैं। बाजार मड़ई झोपड़ी में नशे हेतु उपयोग में लाये जाने वाले नशीली पदार्थों का अवशेष इंजेक्शन खाली दवाई का शीशी ]सीद्घरंच] नीडल भारी मात्रा में फेका हुआ देखने को मिल रहा है। युवाएं इंजेक्शन लगाकर टेबलेट खाकर नशे लत में जीवन लीला को समाप्त करने में लगे है। नशे के कारोबारियों के द्वारा खुलेआम बैखौफ के साथ नशीली पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है जो दवाईयां इंजेक्शन ] टेबलेट,सीरप दवाई दुकानों में बिक्री हेतु प्रतिबंद लग चुकी है। वह दवाईयां क्षेत्र में आसानी से नशे के सौदागर से आसानी मिल जा रही है। आज नशा फैशन बन चुका है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी बोल बम सेवा समिति व सर्व हिन्दू संगठन के तत्वधान में नशे का कारोबार को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को लिखित में आवेदन दिया जा चुका है परंतु आज पर्यंत तक पुलिस विभाग के द्वारा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है पुलिस प्रशासन का निसक्रियता से अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे कारोबारियों को पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। जिसके परिणाम स्वरूप विगत दिनों रामानुजनगर लॉक के देवनगर में एक युवा ने नशे का इंजेकशन लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली है।
नशे से आदि युवा ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर दिया बयान
रामानुजनगर के एक युवा ने अपने नाम का उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हम लोग प्रतिदिन एक-एक व्यक्ति 400 से 15 सौ रुपए तक का नशीली इंजेक्शन का उपयोग करते हैं जो दवाइयां पहले दवाई दुकानों में 20 मैं मिलती थी वह आज हम लोगों को 400 से 800 में नशे के सौदागरों के द्वारा दिया जाता है हम लोग परेशान हैं जब तक नशे के लिए इंजेक्शन नहीं लेते हैं तब तक बेचैन रहते हैं दिन में जो भी कमाते हैं उस पैसा का नशे में ही खर्च कर देते हैं। उन्होंने बताया कि अगर नशीली पदार्थों का मिलना बंद हो जाएगा तो हम लोगों का नशे की लत समाप्त हो जाएगी और हमारा जीवन सुधर जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply