रायपुर @राजधानी के जयस्तंभ चौक में आप कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

Share


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबी की पूछताछ का मामला
रायपुर ,16 अप्रैल 2023 (ए)।
आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। मामले में सीएम से एक घंटे से अधिक समय से सीबीआई की पूछताछ जारी है। केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है। वहीँ राजधानी रायपुर में भी इसका जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
रायपुर में आप कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के बाद जयस्तंभ चौक पर बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। वहीं आप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं आप के जिला सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के लोगों को परेशान कर रही है। सीबीआई ने केंद्र के इशारे पर ही अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। 2023 और 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। केंद्र सरकार कितना भी दबाव बनाने की कोशिश करें आप के कार्यकर्ता लड़ेंगे ।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply