बेरोजगारी भत्ता निरस्त न हो इसलिए ये व्यवस्था
रायपुर,16 अप्रैल 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। ऐसे बेरोजगार युवक जिनका रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण की तारीख मार्च 2023 है, उन्हें दो महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में रोजगार एवं प्रशिक्षण डायरेक्टर अवनीश शरण ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र लिखा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसमें रोजगार कार्यालय में पंजीयन के संबंध में भी एक शर्त है। ऐसे बेरोजगार जिनके पंजीयन के लिए नवीनीकरण इस साल मार्च में उल्लेखित है तो उन्हें बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। ऐसी परिस्थितियां सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 2 महीने का समय देने का निर्णय लिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …