कोरबा@पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


कोरबा,16 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण के दिशा निर्देश में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवं अपराध पर अंकुश लगाने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है जो दिनांक 15.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रंगोले निवासी रवि किशन चौहान पिता लाला चौहान, उम्र 23 साल, साकिन रंगोले, पाली, जिला कोरबा (छ.ग.) अपनी घर के बाड़ी में एक सोल्ड मोटरसाइकिल को छुपा कर रखा है, बेचने के फिराक में लोगों को संपर्क कर रहा है कि घटनास्थल पर जाकर तस्दीक कार्यवाही पर्यन्त रवि किशन को पूछताछ करने पर आरोपी के कजे से एक सोल्ड होंडा सीबी शाइन मैरून कलर इंजन नंबर छ्वष्ट६५श्व-ष्ठ४४६०९५ चेसिस नंबर का रूश्व५छ्वष्ट६५१्रत्र७२९६०१६ कीमत लगभग 40000 /- रुपये को गवाहों के समक्ष जत कर कजा पुलिस लिया गया। अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर धारा 41 (1-4) / 379 भादवि0 के तहत थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव प्रआर. 319 ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर 387 रामू कुर्मी, आरक्षक गीतेश देवांगन, तेज प्रकाश अजय, आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक विवेक तिर्की, आरक्षक चन्द्र प्रकाश रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply