कोरबा,@युवक की मार्मिक अपील, मदद कर बचा लीजिए मेरी जान

Share


कोरबा, 16 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जिले के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मण वन तालाब के समीप रहने वाले एक परिवार अपने 25 वर्षीय बेटे की दोनों किडनी फेल होने की सूरत में बेहद विकट परिस्थिति से घिर चुका है. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद बदहाल होने के चलते अपने लाडले के उपचार के लिए भारी-भरकम खर्च इस परिवार के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं ढ्ढ परिवार के मुखिया ने बताया कि उसके 25 वर्षीय बेटे छवि दास को पिछले वर्ष तकलीफ होने पर शहर के एक नामी चिकित्सक के पास दिखाया गया जहां साल भर इलाज करने के पश्चात डॉक्टर ने बताया कि दोनों किडनी खराब हो चुकी है और उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया ढ्ढ इलाज में सुधार न होने पर परिजनों ने रायपुर बिलासपुर सभी जगह इलाज कराया, लेकिन कहीं से आराम नहीं द्वद्बद्यड्ड ढ्ढ अब घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रोजी मजदूरी करके अपना घर चला रहे हैं लेकिन युवक के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो जाने के कारण अब परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है ढ्ढ अब परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि युवक का इलाज करा पाना संभव नहीं दिख रहा है इलाज मदद के लिए परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,जिला कलेक्टर सहित शहर के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है परंतु अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है ढ्ढ परिवार के सभी सदस्यों ने कोरबा के समाजसेवी,जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से मदद करने की गुजारिश की है जिससे कि युवक का इलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply