अंबिकापुर,@फेसबुक से हुई दोस्ती,मिलने के लिए बुलाई युवती ने युवक को

Share


युवक के बैग में रखे 70 हजार रुपए लेकर हो गई युवती रफूचक्कर

अंबिकापुर,16 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। फेसबुक से युवती से दोस्ती करना युवक के लिए महंगा पड़ा। युवती युवक को मिलने के लिए अंबिकापुर बुलाई थी। युवक बिना कुछ सोचे समझे बाइक से बतौली से अंबिकापुर आ गया। युवक अपने बैग में ग्राहक सेवा केन्द्र के 70 हजार रुपए रखे थे। रविवार की सुबह युवती युवक को नाश्ता लाने के लिए भेजी और इधर उसके बैग से 70 हजार रुपए निकाल कर रफूचक्कर हो गई। युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
जानकारी के अनुसार बतौली निवासी बर्थ मींस तिर्की पिता घसिया तिर्की बतौली ग्राहक सेवा केंद्र में काम करता है। 1 माह पूर्व जशपुर निवासी स्वाति लकड़ा से फेसबुक से दोस्ती हुई। दोनों अक्सर फेसबुक के माध्यम से बातचीत करते थे। इसी बीच युवती ने शनिवार को युवक को मिलने के लिए अंबिकापुर बुलाई। युवक ग्राहक सेवा केंद्र में जमा ग्राहकों के लगभग 70 हजार लेकर बाइक से सीधे अंबिकापुर युवती से मिलने आ गया। इसके बाद युवक उसे नवागढ़ स्थित रिश्तेदार के यहां लेकर चला गया। रात में दोनों रिश्तेदार के घर रूके। रविवार की सुबह युवक नाश्ता लेने गया था तभी युवती ने उसके बैग में रखें 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। इधर जब युवक नाश्ता लेकर लौटा तो युवती घर में नहीं थी कुछ देर बाद ही युवक के मोबाइल में युवती का मैसेज आया जिसमें युवती ने लिखा था की मैं तुम्हारे पूरा पैसा लेकर जा रही हूं मेरा काम हो जाएगा। 3 दिन बाद बात करूंगी। युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply