बीजापुर@पांच लाख का इनामी माओवादी विस्फ ोटक सहित गिरफ्तार

Share


कई गम्भीर अपराधों में था शामिल
भैरमगढ़ माओवादी एरिया कमेटी का था सदस्य, थाना जांगला व सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही
बीजापुर ,15 अप्रैल 2023(ए)।
जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान भैरमगढ़ माओवादी एरिया कमेटी सदस्य सहित अन्य माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना जांगला के निरीक्षक धरमा राम तिर्की के नेतृत्व में जिला बल और सीआरपीएफ 222 बटालियन का संयुक्त बल फुलगट्टा की ओर निकली थी , इसी दौरान भैरमगढ़ माओवादी एरिया कमेटी सदस्य मीनू उर्फ मनोज को जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की संयुक्त पार्टी जैसे ही फुललोड पटेलपारा पहुंची तब जवानों को देख कर 4-5 लोग भागने लगे । पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर एक माओवादी को पकड़ कर पूछ ताछ किया ,उक्त व्यक्ति ने पूछ ताछ के दौरान अपना नाम मीनू कमलू उर्फ कलमुमी मनोज उर्फ डेंगा लछु उम्र 40 वर्ष, निवासी स्कुलपारा पल्लेवाया, भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य होना बताया । जिस पर छत्तीसगढ शासन द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था । पकड़े गए माओवादी के कब्जे से डेटोनेटर बरामद किया गया, वहीं सामान छोड़ कर भागे अन्य लोगों के झोले की तलाशी के दौरान 10 नग जिलेटिन, 5 नग डेटोनेटर, 5 नग कार्डेक्स वायर, 3 नग इलेक्टि्रक स्विच, 100 मीटर इलेक्टि्रक तार, हरा रंग का सेफ्टी फ्यूज 7 मीटर और चाकू बरामद हुआ । पकड़ा गया माओवादी कई गम्भीर घटनाओं में शामिल रहा ।
पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध थाना जांगला में विधिवत कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply