रायपुर@हत्यारें हाथ काट कर ले जा रहे हैं पुलिस का कोई पता नहींः कौशिक

Share


रायपुर,15 अप्रैल 2023(ए)।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में हुई युवक की हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश की पुलिस आज जितनी बेबस लाचार है उतनी कभी नहीं रही वजह कांग्रेस की लापरवाही है हत्या, चोरी, बलात्कार, तस्करी और नशाखोरी इस मात्रा में बड़ी हुई है कि आम लोगों का अब जीना दूभर हो गया है। अपराधी दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या करके हाथ काट कर ले जातें हैं और पूलिस का कोई अता-पता नहीं है। श्री कौशिक ने कहा गांव गांव के साथ राजधानी व न्यायधानी की पुलिस को सख्त होना चाहिए, अपराधियों पर नकेल कसनी चाहिए। इसके विपरीत अपराधियों को देखकर पुलिस के कदम पीछे हो रहे है।
उन्होनें कहा कि यह केवल अकेली घटना नहीं है पिछले साढ़े चार वर्षो में अनेक ऐसी घटनाएं घटित हुई है जो शासन व प्रशासन के लापरवाही व कुनीतियों का प्रमाण है। श्री कौशिक ने कहा सवाल यह है कि आखिर प्रदेश की सरकार व पुलिस प्रशासन कर क्या रही है? दिनदहाड़े इस तरह की हत्याएं निरंतर हो रही है और पुलिस को इसकी जानकारी ही नहीं मिल पा रही है यह समझ से परे है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इस तरह से चिंता मुक्त है मानो जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदारी ही नहीं है। रही बात पुलिस प्रशासन की तो पुलिस केवल राजनीतिक मामलों में कांग्रेस सरकार को खुश करने के लिए अपनी सक्रियता दिखा रही है। आम लोगों के लिए घट रही घटनाएं उनके लिए आम हो गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरूस्त करने और बढ़ते अपराध पर अंकुश लागाने में विफल कांग्रेस सरकार केवल खानापूर्ति के लिए कार्यवाही करती है। अगर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करती तो इस तरह की वारदातें नहीं होती।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply