जालंधर ,15 अप्रैल 2023 (ए)।जालंधर लोकसभा उपचुनाव में शह और मात का खेल जारी है। कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गए सुरिंदर चौधरी आज कांग्रेस में वापस आ गए। कांग्रेसी नेता एवं स्व. चौधरी जगजीत सिंह के बेटे एवं स्व. चौधरी संतोख सिंह भतीजे करतारपुर विधानसभा हलके के पूर्व विधायक सुरिंदर चौधरी जोकि कुछ दिन पहले कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में चले गए थे उन्होंने आज कांग्रेस में वापसी कर ली है।
उन्हें विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने वैलकम करते हुए पुनःकांग्रेस में शामिल किया। उल्लेखनीय है कि सुरिंदर चौधरी 2017 में करतारपुर के विधायक रहे। आज सुरिंदर चौधरी की घर वापसी के वक्त पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, वरिष्ठ नेता ओपी सोनी, पूर्व मंत्री अवतार हैनरी व विधायक बावा हैनरी भी उपस्थित थे।
