रामानुजनगर@आंदोलनरत सचिवों के द्वारा धरना स्थल पर मनाया गया डॉं अम्बेडकर जयंती

Share

  • सचिवों ने किया ग्राम सभा का बहिष्कार,रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम सभा की गई इतीश्री
  • सरपंच संघ ने दिया आंदोलन को सर्मथन

रामानुजनगर,१5 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। विगत 16 मार्च से आंदोलनरत सचिवों के द्वारा अपनी एक सुत्रिय मांग को लेकर धरना दे रहें किन्तु शासन के द्वारा उचित पहल ना करने से नाराज होकर संध के द्वारा डॉं भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर संपूर्ण राज्य के ग्राम पंचायतों में होने वाले ग्राम सभा का बहिस्कार किया गया, और सचिवों के द्वारा धरना स्थल पर ही अम्बेड़कर जयंती का आयोजन किया गया। आयोजन मंे रामानुजनगर जनपद पंचायत के सरपंच संध के लाक अध्यक्ष श्री अवधेष प्रताप सिंह के द्वारा सचिवों के मांग को उचित बताया और कहॉ की आपकी मांगे का समर्थन करते हैं और राज्य शासन से निवेदन करते है कि आपकी मांगो का मान कर हड़ताल समाप्त करना चाहिए आपके हड़ताल पर जाने से पंचायत संबंधित कार्य बाधित हो रहा हैं। इस अवसर पर सभा स्थल पर उपस्थित सचिवों व सरपंच संध के लाक अध्यक्ष के द्वारा सर्व प्रथम डॉं भीमरावा अम्बेडकर, महात्मा गांधी, मॉ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर दिप प्रज्जवलीत किया गया और कहॉ कि सभी वर्ग विषेष को अपने संविधान पर बिष्वास रखना चाहिए क्योंकि संविधान मे सभी को एक समान अधिकार प्राप्त हैं। सचिवों के द्वारा ग्राम सभा का बहिस्तार करने के कारण शासन के आदेषानुसार ग्राम सभा का आयोजन ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा किया गया किन्तु ग्राम रोजगार सहायको को अल्प जानकारी होने के कारण ग्राम सभा का आयोजना एक प्रकार से खानापूर्ति बन कर रह गया। इस अवसर पर बिहारी राजवाड़े, सुनिल देवांगन, अषोक साहू, राजिव चक्रधारी, सुबरन सिंह, अजय सिंह, पवन सिंह, मनिजर राम, सहित अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply