अंबिकापुर@पेट्रोल पंप से बाइक चोरी,तीन चोर सीसीटीवी में कैद

Share


अंबिकापुर,15 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। शहर से बाइक चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रति दिन शहर के किसी न किसी स्थान से बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की रात तीन चोरों ने मेणिपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गए। बाइक चोरी की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। चोरों ने पहले बाइक से पेट्रोल निकाला फिर उसी बाइक को चोरी कर ले गए। वहीं मणिपुर थाना क्षेत्र में ही एक और बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पीडि़तों की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र प्रसाद शहर के बिलासपुर चौक का रहने वाला है। शुक्रवार की रात को वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवी 7771 को मणिपुर थाना क्षेत्र के आरके पेट्रोल पंप के पास बाइक खड़ी कर नाइट ड्यूटी करने चला गया था। इधर रात करीब 1 बजे एक बाइक से तीन युवक पहुंचे और पहले पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाला फिर अपेन साथ लाए बाइक में डाला। इस दौरान तीनों युवकों ने पेट्रोल पंप पर खड़े बाइक का लॉक तोडक¸र फरार हो गए। ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। महेन्द्र ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सजी खरीदने गए युवक की बाइक भिट्टीकला बाजार से अज्ञात चोरों ने पार कर दी है। जानकारी के अनुसार विशाल यादव नवापबांध दरिमा का रहने वाला है। वह 9 अपै्रल को बाइक क्रमांक सीजी 15 डीए 3907 से सजी खरीदने भिट्टीकला बाजार गया था। वहां से उसकी बाइक को अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी। विशाल ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply