Breaking News

एक करोड़ अवैध धन का खुलासासोर्स नहीं बता पाए 2 को किया गिरफ्तार

Share

हैदराबाद ,14 अप्रैल 2023 (ए)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद चुनाव आयोग लगातार अवैध धन और अन्य गतिविधियों पर अपनी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में, एसजे पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
तलाशी करने परमिले एक करोड़ रुपये
दोनों आरोपियों की पहचान सुरेश और प्रवीण के रूप में हुई है। आरोपी ऑटो रिक्शा में रखे एक करोड़ की अवैध नकदी के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक के दोनों एचडी पार्क में कॉलिंगाराल बस स्टैंड के पास एक ऑटो से आ रहे थे। तभी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने शक होने पर उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी लेने पर ऑटो से एक करोड़ रुपये की अवैध नकदी बरामद हुई।
पुलिस ने नकदी से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा तो दोनों बातें बनाने लगे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। इसलिए दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने धनराशि जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
राज्य में लागू है आचार-संहिता
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। इसमें उचित दस्तावेजों के बिना बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने की अनुमति नहीं है। तब भी लाखों-करोड़ों की नकदी बरामद की जा रही है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक चरण में आयोजित किए जाएंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना

Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …

Leave a Reply