एमसीबी@एमसीबी कलेक्टर पी एस धु्रव ने किया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कैलेंडर विमोचन

Share

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्य महासचिव, एमसीबी एवं कोरिया जिला अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार साथी रहे उपस्थित

एमसीबी 14 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और कोरिया जिला पत्रकार साथियों को लेकर हिंदू नव वर्ष के अवसर पर कैलेंडर का विमोचन किया इस कैलेण्डर की खास बात यह है कि इस कैलेंडर में संस्थान से जुड़े जिले भर के पत्रकारों का नाम एवं संस्थान का नाम के साथ दर्ज किया गया है। इस कैलेण्डर में कोरिया एवं एम सी बी जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के दृश्य इस कैलेण्डर को सुसज्जीत करता है। जिला एम सी बी कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर पी एस ध्रुव और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महेश प्रसाद मुख्य महासचिव सत्येंद्र सोनी, अविनाश चंद्र एवं एमसीबी जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा और कोरिया जिला अध्यक्ष सावन कुमार के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित रहे। पत्रकारों ने हिंदू नव वर्ष के पर्व के उपलक्ष में पावन अप्रैल माह में कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेण्डर विमोचन पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी भ्रमण कर अपना परिचय पत्र वाला कैलेंडर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेंट स्वरूप देते हुए दीवार पर टंगवाया गया, इसी तारतम्य में जिले भर के लगभग सभी शासकीय कार्यालयों में कैलेण्डर का वितरण किया गया जिसमें सभी अधिकारियो द्वारा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को शुभकामनाए दी गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply