अंबिकापुर,14 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। एक युवक का मोबाइल 10 अपै्रल को गुदरी बाजार से चोरी हो गई थी। उक्त मोबाइल में फोन पे था। मोबाइल चोरी होने के कुछ ही देर बाद पीडि़त के खाते से 52 हजार रुपए निकाल लिया गया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बाबर अली अंसारी नावागढ़ का रहने वाला है। वह 10 अपै्रल की शाम को वह किसी काम से गुदरी बाजार गया था। वहां इसका मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी होने के कुछ ही देर बाद इसके खाते से 52 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। दूसरे दिन जब वह बैंक जाकर पता किया तो पता चला की विशाल ठाकुर नामक व्यक्ति के फोन पे द्वारा पैसा ट्रांसफर किए जाने का पता चला। बाबर अली ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
