बैकुण्ठपुर@सामाजिक और आर्थिक सर्वे पूरे जोरशोर से,प्रगणक पहुंच रहे है घर घर

Share

बैकुण्ठपुर,13 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। 1 अप्रैल से राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में सामाजिक और आर्थिक गणना किया जा रहा है जिसके तहत ग्राम वाइस टीम बनाकर सामाजिक और आर्थिक प्रगणक घर घर दस्तक देकर सर्वे कार्य कर रहे है,जिसके तहत जमीन से लेकर वार्षिक आय तक की जानकारी प्रगणक अधिकारियों के द्वारा ली जा रही है। जिसमें राशन कार्ड के हिसाब से प्रत्येक सदस्यों का आधार नंबर,घर में कमरों की संख्या, पक्का कच्चा मकान की जानकारी, टॉयलेट, जमीन का रकबा, धान विक्रय से आय, अन्य आय, आवास की साइज, गाड़ी जैसे कार, बाइक,टैक्टर और अन्य जानकारी पूछ कर सामाजिक आर्थिक एप्स पर अपलोड कर रहे है जिसके बाद टीम के द्वारा हर जानकारी की फोटोग्राफी और निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी भर कर घर मुखिया के साथ साथ सभी का हस्ताक्षर कराया जा रहा है। प्रगणक टीम ग्राम पंचायत डकईपारा से जानकारी मिला की यह कार्यक्रम 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा,एक घर में जानकारी उपलब्ध होने के बाद पूरा फिलफ करने में लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगता है। और घर के बाहर नंबरिंग भी करना रहता है। आज सर्वे कार्य कर रही ग्राम पंचायत डकईपारा बैकुंठपुर में प्रगणक टीम के अधिकारी स्वास्थ विभाग से दीपक पाण्डेय,महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री सोनवानी , और इस टीम की सुपरवाइजर कृषि विभाग से रीता लकड़ा उपस्थित रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply