अंबिकापुर@कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किया गया बलवा मॉक ड्रिल

Share


अंबिकापुर,13 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।जिले में कानून व्यवस्था की स्तिथि पर नियंत्रण करने एवं पुलिस बल को सक्रिय करने के उद्देश्य से रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में बलवा नियंत्रण का मॉक ड्रिल कराया गया। बलवा ड्रिल के अभ्यास दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा उपयोगी संसाधनों का उपयोग कर कानून व्यवस्था की स्तिथि को बनाय रखने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों एवं उनके प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में भी पुलिस बल को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा बलवा मॉक ड्रिल में शामिल अधिकारियों कर्मचारियों को बलवा ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों को बताकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिकारियों कर्मचारियों को सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी कानून व्यवस्था की स्तिथि में बलवा ड्रिल का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply