अंबिकापुर@‘सभी के सहयोग से अंबिकापुर स्वच्छता के क्षेत्र में कर रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन’

Share


अंबिकापुर,13 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13-14 के निवासियों के साथ स्वच्छता संबधी चर्चा हेतु वार्ड सभा का आयोजन नमनकला के झंझट पारा में आयोजित की गई। इस सभा में स्वच्छता प्रश्नोारी, रगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वार्ड सभा में निगम आयुक्त प्रतिष्टा ममगाईं द्वारा नगर स्वच्छता के महत्व एवं नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही अपील की गई कि आप सभी के सहयोग से हमेशा अंबिकापुर स्वच्छता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। इस भावना को हमेशा बनाए रखना और स्वच्छता दीदियों को सहयोग करना, वार्ड में सफाई बनाए रखना है।
वार्ड पार्षद ने वार्ड वासियों से स्वच्छता दीदियों को निरंतर सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। पार्षद अवधेश सोनकर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सक्रिय भागीदारी हेतु वार्ड वासियों से आग्रह किया गया। वार्ड सभा में वार्ड में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले 5 नागरिकों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वालें 5 बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही जो पूर्व में सहयोग नहीं करते थे उन्हें समझाया गया और स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के समाप्ति पर वार्ड के एक दीवार को नागरिक सहभागिता दीवार के रूप में सभी ने हस्त चिन्ह लगाकर स्वच्छता शपथ लिया गया। इस वार्ड सभा में स्वच्छता दीदी सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply