- युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी के पकड़े जाने के बाद मीडिया व पुलिस की चुप्पी समझ के परे
- परिजनों ने लगाया पुलिस पर सही तरीके से साक्ष्य ना जुटाने का आरोप
- रायगढ़ से आरोपी को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने नहीं जारी की प्रेस विज्ञप्ति
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 12 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। शहर के बीचो-बीच बैकुंठपुर में फुल्की खाने आई एक युवती के साथ उसे दुकान के अंदर बुला कर एक व्यवसायी के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, यह घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी रायगढ़ से की गई है पुलिस अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं कर पाई है, पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है पर मामला काफी गंभीर भी है यदि शहर के बीचों बीच एक ऐसी घटना हो रही है तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर कितना सुरक्षित है?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को भाजपा कार्यालय के समीप एक युवती फुल्की खाने आई थी फुलकी वाला वहां पर नहीं था जिस वजह से वह एक दुकान के सामने खड़ी थी जहां दुकान संचालकों ने उन्हें बैठने के लिए अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया, दुष्कर्म के दौरान युवती की तबीयत खराब हो गई और कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती कराया गया, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने रायगढ़ से आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया, पर वहीं पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस दुकान के पास का सीसीटीवी का डीवीआर जप्त नहीं कर रही है और यह कह रही है कि डीवीआर खराब है जबकि जिस प्रतिष्ठान में घटना को अंजाम दिया गया उस प्रतिष्ठान का संचालक खुद ही सीसीटीवी बेचने का कार्य करता है वैसे भी सवाल यह उठता है कि जो खुद सीसीटीवी कैमरा बिक्री का कार्य करता है उसी के यहां का सीसीटीवी कैसे खराब है वैसे पुलिस कुछ फुटेज इकट्ठा की है अब यह देखना है की पुलिस को इस मामले में कितने ठोस सबूत मिलते है? वैसे कुल मिलाकर सवाल शहर की सुरक्षा की भी है और महिला सुरक्षा का भी है यदि इसी तरह की स्थिति है की कोई दुकानदार किसी युवती को बाहर खड़े होने की स्थिति में दुकान के अंदर बुलाकर दुष्कर्म करता है तो स्थिति गंभीर है।
दुष्कर्म मामले का आरोपी गया जेल पर किसी मीडिया में नहीं आई खबर
दुष्कर्म का आरोपी युवती की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। जिस व्यवसायी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसे रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया ऐसा बताया जा रहा है जबकि वह बैकुंठपुर का ही निवासी है। दुष्कर्म के बाद से ही वह रायगढ़ में था ऐसा बताया जा रहा है और युवती की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की।
पीडि़त के मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म होने की पुष्टि
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पीडि़ता के मेडिकल में भी दुष्कर्म होने की पुष्टि की बात कही जा रही हैं इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है ऐसा क्यों कर रही है यह तो पुलिस ही जाने लेकिन पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें की मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और शहर के बीचों बीच यह घटना घटी है और ऐसे में पुलिस को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्त न हो इस बात का ध्यान रखते हुए मामले में अच्छी तरह विवेचना करनी चाहिए और घटना को अंजाम देने वाले दुकानदार को कड़ी सजा हो इस बाबत प्रयास करना चाहिए।
दुष्कर्म के आरोपी दुकानदार को मेडिकल आधार पर जेल से बाहर निकालने का हो रहा प्रयास
सूत्रों की माने तो जिस दुकानदार पर दुष्कर्म का आरोप लगा है उसे जेल से बाहर निकालने का प्रयास परिजनों द्वारा किया जा रहा है। दुकानदार को जेल से बाहर निकालने के लिए फर्जी मेडिकल का सहारा लिया जा सकता है ऐसा सूत्रों का कहना है। इस मामले में यदि फर्जी मेडिकल के आधार पर दुकानदार को जेल से बाहर निकाला जाता है और उसे इलाज के नाम पर बाहर रहने की सुविधा दी जाती है तो यह पीडि़त युवती के साथ बड़ा अन्याय होगा और जो न्यायसंगत भी नहीं होगा।