अंबिकापुर,12 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढऩा शुरू हो गया है। मंगलवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 14 नए केस पाए गए हैं। वहीं पिछले तीन दिन के अंदर अब तक कुल 38 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सख्त हो गई है। कोरोना के बचाव के गाइडलाइन को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लोग कोरोना के प्रति सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं लोगों के चेहरे से मास्क गायम है। वहीं पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीज भी मिलने शुरू हो गए हैं। बुधवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कुल 14 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 13 मरीज अंबिकापुर शहर से हैं। जबकि एक महिला लुण्ड्रा की है। वहीं तीन से चार दिनों में कुल 38 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …