अंबिकापुर,12 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। युवक द्वारा एक युवती को अन्य जगह लेजाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़ता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संतोष यादव साकिन गांधीनगर द्वारा प्रार्थिया को अन्यत्र जगह ले जाकर जबरन अनाचार किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा 366, 342, 376(2)(एन), 506 एसटी एससी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने जांच विवेचना पर आरोपी संतोष यादव साकिन गांधीनगर की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अनाचार की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अमृत सिंह, अरविंद उपाध्याय, प्रवीण सिंह श्याम लाल, घनस्याम देवांगन, दिलबोधन राम शामिल रहे।
