सुकमा@सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Share


माओवादियों की एक बाइक और वॉकी-टॉकी बरामद
सुकमा , 11 अप्रैल 2023 (ए)।
जि़ले के पालामड़गु इलाक¸े में व्यापारियों से नक्सलियों द्वारा मारपीट एवं लूटपाट की घटना के बाद उस इलाक¸े में डीआरजी सीआरपीएफ़ 223 वी बटालियन एवं जि़ला बल की संयुक्त टीमें उस इलाक¸े में भेजी गई थी।जहां तड़के सुबह चार बजे नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हूई उस इलाक¸े में सर्चिंग में जवानों ने एक बाइक एवं नक्सलियों के वॉकीटॉकी सेट बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में पुलिस ने चार से पाँच नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। वहीं मौक¸े से भारी मात्रा अन्य सामग्रियाँ भी बरामद की गई है। ग़ौरतलब है की नक्सलियों ने तीन व्यापारियों की बेदम पिटाई की थी जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस का बल उस इलाक¸े में रवाना किया गया था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply