रायपुर, 11 अप्रैल 2023 (ए)। रिटायर आईपीएस डीएम अवस्थी को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अवस्थी को एसीबी और ईओडब्ल्यू के डीजी की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अवस्थी 31 मार्च को रिटायर हुए थे। रिटायर होने से पहले वे एसीबी और ईओडब्ल्यू के महानिदेश के पद पर पदस्थ थे। रिटायर होने के साथ ही सरकार ने उऩ्हें पीएचक्यू में ओएसडी की संविदा नियुक्ति दी थी। अब उन्हें एसीबी और ईओडब्ल्यू की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें 1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी तीन साल तक डीजीपी के पद पर रहे हैं। उसके बाद उन्हें पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई। 3 महीने पहले राज्य ने उन्हें एसीबी और ईओडब्ल्यू का डायरेक्टर बनाया था। 31 मार्च को इस पद से रिटायर हुए। डीएम अवस्थी की गिनती राज्य के तेज-तर्रार अफसरों में होती रही है।
