परिजन को शासकीय नौकरी दी जाएगी,शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने की अपील की है
रायपुर, 11 अप्रैल 2023 (ए)। बेमेतरा जिले में हाल ही में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के दौरान युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या के बाद उपजी परिस्थतियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार को दस लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही परिजन को शासकीय सेवा में लिये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिस्थितियों में बेमेतरा सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्थित आमजनों से शांतिपूर्वक सदभावना कायम करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री निवास में आज छग प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू एवं अन्य सदस्यों ने मुलाकात कर उक्त घटनाक्रम की कड़ी जांच करवा दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग की है। संघ की मुलाकात के उपरांत ही मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त दोनों घोषणाएं की है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी गठित कर उच्चस्तरीय जांच की रिपोर्ट एक सप्ताह में देने के निर्देश आयुक्त दुर्ग संभाग को दिये हैं।
बिरनपुर पर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, घटना को बताया छोटी
बेमेतरा जिले की घटना पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, बिरनपुर की घटना बहुत छोटी है। पूरे प्रदेश को बंद करके लोगों को परेशान करना ठीक नहीं है। बंद वहीं करना चाहिए जहां की घटना है। पूरे छत्तीसगढ़ को बंद करके लोगों को परेशान किया जा रहा है। मंत्री अमरजीत ने कहा, घटना इतनी छोटी है कि मुझे खुद को इसकी जानकारी नहीं है कि कहां पर यह घटना हुई है।
बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के बिरनपुर गांव में दो दिन पहले शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी, जिसके चलते उसका हाथ फ्रैख्र हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच विवाद के साथ मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।
अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पीडç¸त परिवार आज पुलिस की मौजूदगी में अस्थी लेने पहुंचे, जहां वे राजिम में विसर्जन करने की तैयारी में है।
बिरनपुर हिंसा को छोटी घटना बताने पर भड़की बीजेपी
बिरनपुर हिंसा पर बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में कांग्रेस के मंत्री अमरजीत भगत इतना नीचे गिर गए हैं कि जिहादियों द्वारा एक हिंदू युवक की हत्या इन्हें छोटी घटना लगती है.
प्रदेश के माहौल को अशांत करना चाहती है बीजेपी : कांग्रेस
बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई घटना को लेकर कल बंद के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबर सामने आई. बिरनपुर घटना को लेकर प्रदेश भर में सियासत गरमाई हुई है. भाजपा ने सरकार और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है. साथ ही तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप भी लगाया है. कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण का आरोप लगाना हास्यास्पद. बीजेपी प्रदेश के माहौल को अशांत करना चाहती है. सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद में बीजेपी के प्रदर्शन पर हुई एफआईआर को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है. कोई लव जिहाद रोकने की कोशिश करे तो उस पर रासुका लगाने की बात कही जाती है. एक तरफ बीजेपी के प्रदर्शन पर एफआईआर दर्ज हो रही है. दूसरी तरफ बिरनपुर की घटना, वहां पूरा प्रशासन है ये कहीं न कहीं मॉब लिचिंग है. बीजेपी का किसी धर्म को लेकर विरोध नहीं, असामाजिक व्यक्ति को सामने लाने की जरूरत है.
बिरनपुर की घटना पर कांग्रेस के बीजेपी पर माहौल खराब करने के आरोप पर केदार गुप्ता ने कहा, अगर उनको ये लग रहा तो यह सच है. हम सुकमा और नारायणपुर में भी वही कर रहे थे. यदि हम आवाज उठाकर गलती कर रहे तो ऐसी गलती हजारों बार करेंगे. बीजेपी मुखर होकर लोगों के साथ खड़ी रहेगी. आग में घी डालने का काम बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति न करें.
इंटरनेट सेवा बिरनपुर में बंद, 1 हजार पुलिस जवानों की तैनाती
बेमेतरा में 8 अप्रैल को 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में साहू समाज के युवक की हत्या के बाद से बिरनपुर गांव में तनाव के हालात हैं। मंगलवार को भी यहां तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 10 किलोमीटर के रेंज में पुलिस जवान तैनात हैं। मामला साजा थाना क्षेत्र का है।
बिरनपुर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। 5 जिलों यानि बेमेतरा, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बिलासपुर के एडिशनल एसपी राहुल देव भी बेमेतरा में मौजूद हैं। बिरनपुर गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां धारा 144 तो लागू है ही, साथ ही अब बाहर से किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में जैमर लगाया गया है, यानि इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, ताकि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाकर दोनों समुदायों की भावनाओं को भड़काया नहीं जा सके।
हिंसा में 2 और मौतें,सिर पर गंभीर चोट के निशान
जिले के बिरनपुर गांव का मसला अब भी धधक रहा है। चार दिन पहले एक मामूली विवाद से हत्या तक की वारदात के बाद अब, गांव में दो लोगों की लाशें मिली हैं। बेमेतरा के पुलिस कप्तान कल्याण एलेसेला ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों के ही सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।
बेमेतरा जिला के बिरनपुर में मामूली से विवाद के बीच हुई हत्याकांड ने प्रदेश को झूलसा दिया है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कटघरे पर है, तो विपक्ष इस मसले को ठंडा नहीं पड़ने देना चाह रही है। एक दिन पहले विश्व हिन्दू परिषद ने बिरनपुर हत्याकांड को लेकर प्रदेश व्यापी चक्काजाम और प्रदर्शन किया, जिसका असर प्रदेशभर में दिखाई दिया। बिरनपुर हत्याकांड को लेकर प्रदेश के लोगों में गुस्सा है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। चेंबर के समर्थन नहीं मिलने के बावजूद प्रदेशभर में व्यापारियों ने बंद को स्वस्फूर्त समर्थन दिया था। हालांकि इस बीच छिटपुट घटनाएं भी हुईं, और बड़ी संख्या में लोग परेशान भी होते रहे।
वहीं अब बिरनपुर गांव में हिंसा के चौथे दिन दो शव मिले हैं। दोनों शव बिरनपुर गांव से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर मिले हैं। बेमेतरा के एसपी कल्याण एसेसेला ने इसकी पुष्टी की है। एसपी कल्याण एसेसेला ने कहा, फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शव में हेड इंजूरी के निशान है। गांव से कनेक्शन है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इधर, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …