जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर वार्ड नंबर 23 के लोगों ने किया चक्का जाम
- राजा मुखर्जी –
कोरबा,11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।कोरबा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर कॉलोनी की जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर क्षेत्र के लोगों ने वार्ड नंबर 23 के पार्षद के साथ मिलकर किया चक्का जढ्ढम वार्ड के पार्षद एवं रविशंकर नगर के वार्ड वासियों ने निगम महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरबा जिले के सभी वार्डों में और सड़क मरम्मत का कार्य निगम द्वारा करवाया जा रहा है वही वर्ड नंबर 23 रवि शंकर नगर की सड़क जोकि जर्जर स्थिति में है को मरम्मत नहीं कराया जा रहा है वार्ड के लोगों ने कहा कि विगत एक दशक से कॉलोनी की सड़क खराब है पता नहीं चलता की सड़क पर गड्ढे हैं के गड्ढों पर सड़क लेकिन इसके बौजुद निगम द्वारा सड़क दुरुस्त करने की दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया है जिसके कारण आवाजाही करने में वार्ड वासियों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते महापौर सहित पूरे निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथों में तख्ती लेकर लोगों ने महापौर के साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने सीधे तौर पर महापौर पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि शहर की मुख्य कॉलोनी होने के बाद भी जिस तरह से ईलाके की सड़क को दुरुस्त करने के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा उससे यही लगता है कि रविशंकर नगर वार्ड से महापौर की कोई पुरानी दुश्मनी है। वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अदुल रहमान ने भी निगम प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस वार्ड के विकास के प्रति निगम का रवैया नाकरात्मक ही रहा है। वार्ड के विकास के लिए उनके द्वारा जो भी प्रस्ताव भेजे जाते हैं उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। जिससे काम नहीं होंने से लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
इस पूरे मामले पर पलटवार करते हुए एमआईसी सदस्य संतोष राठौर ने कहा के वार्ड पार्षद द्वारा भेदभाव का आरोप बेबुनियाद है उनका कहना है कि वार्ड पार्षद को जानकारी होनी चाहिए कि नगर निगम में क्या हो रहा है उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद द्वारा महापौर के प्रति जो भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर बेबुनियाद है जिस सड़क के लिए पार्षद द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है उसका टेंडर हो गया है और 01 हफ्ते के अंदर उस क्षेत्र के सड़क का कार्य चालू हो जाएगा उन्होंने आगे कहा के वार्ड पार्षद पर झूठी वाहवाही लेना चाह रहा है क्योंकि जिस सड़क का टेंडर हो चुका है और बहुत जल्दी से कार्य चालू होने वाला है उसके लिए चक्का जाम करना समझ से परे है उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 23 में 85 लाख एवं 65 लाख के सड़क निर्माण के दो टेंडर स्वीकृत हो चुका है जिनका कार्य 01 हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा जो कि पार्षद की जानकारी में है फिर भी चक्का जाम करके वह वार्ड के लोगों को बेवकूफ बना कर आगामी दिनों में होने वाले सड़क निर्माण के लिए वाहवाही लेना चाहते हैं ढ्ढ संतोष राठौड़ ने कहा कि वार्ड क्रमांक 23 में करोड़ों के कार्य होने के बावजूद भी भेदभाव का आरोप लगाना समझ से परे है।