वॉयनाड@शक्ति प्रदर्शन में राहुल-प्रियंका का मोदी पर तीखा हमला

Share


अडानी को बचा रहे हैं पीएम मोदी
वॉयनाड,11 अप्रैल 2023 (ए)।
कार्यक्रम की मदद से बीजेपी के खिलाफ जनता को एकजुट करने की कोशिशों में जुटी है। केरल की वायनाड सीट से सांसदी गंवाने वाले राहुल गांधी आज रोड शो करने पहुंचे।
खुद के कपड़े और स्टाइल बदल रहे मोदी
कांग्रेस के रोड शो को शक्ति प्रदर्शन की तरह देखा जा रहा है। रैली के बाद भाषण में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, युवाओं को उनके हाल पर छोड़ कर खुद कपड़े और ड्रेस की स्टाइल बदल रहे हैं।
गौतम अडानी को बचा रही सरकार
प्रियंका ने कहा, पीएम मोदी अडानी को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा,राहुल गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया था जिसका वे (भाजपा) जवाब नहीं दे सके। पूरी सरकार गौतम अडानी का बचाव करने की कोशिश कर रही है।
नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लोग
बकौल प्रियंका गांधी, भाजपा हमारे लोकतंत्र को खत्म कर रही है। पीएम हर दिन अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव कर रहे हैं लेकिन आम लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। वे नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
बीजेपी डराने की कोशिश में,हम नहीं डरेंगे
वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा राहुल भी कांग्रेस सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, मुझे हैरानी है कि बीजेपी यह नहीं समझ पाई है कि वह अपने विरोधी को डरा नहीं सकती। हम डरने वाले नहीं हैं।
टैग,पद और घर लेकर,वायनाड से अलग नहीं कर सकते
राहुल ने कहा, सांसद सिर्फ एक टैग या पद है। बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है। मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते।
सांसद आवास वापस लेने की खुशी, घर में संतुष्ट नहीं था
बकौल राहुल गांधी, उन्हें (बीजेपी) को लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे…मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। मैं उस घर में रहकर संतुष्ट नहीं था। बता दें कि रोड शो में सांसद वेणुगोपाल और कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
स्पीकर के पास जाने पर भी नहीं बोलने दिया गया
वायनाड के पूर्व सांसद, राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला और मुझे बोलने नहीं दिया गया। मैं स्पीकर के पास भी गया लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया…।
वॉयनाड से रिश्ता और गहरा होगा
लोक सभा सचिवालय से अयोग्य करार दिए गए राहुल ने कहा कि अयोग्यता की कार्रवाई वायनाड के लोगों के साथ उनके रिश्ते को और गहरा करेगी। उन्होंने कहा, जितना वो मुझ पर हमला करेंगे, उतना ही मैं एक ही बात पर बोलूंगा…लेकिन मैं रुकूंगा नहीं।
परिवार के बीच आने का एहसास
राहुल ने कहा, चार साल पहले, मैं यहां आया और आपका सांसद बना। मेरे लिए, अभियान बिल्कुल अलग था। नियमित अभियान में, आप नीतियों के बारे में बात करते हैं कि क्या होना चाहिए। मैंने ऐसे कई कैंपेन किए हैं लेकिन यहां ऐसा लगा जैसे किसी परिवार में आ गए हों।”
लोगों का भरपूर स्नेह और प्यार मिला
वायनाड की जनता से मुखातिब राहुल ने कहा, बेशक, मैं केरल से ताल्लुक नहीं रखता, लेकिन जिस स्नेह और तरीके से आपने मुझे गले लगाया, उससे मुझे आपका भाई, आपका बेटा जैसा महसूस हुआ।
श्रेष्ठ मानने की विनम्रता होनी चाहिए
उन्होंने कहा, मैंने काफी कुछ सोचा है। कई साल सांसद रहा हूं। मैंने सोचा कि सांसद होने का क्या मतलब है। आपमें लोगों को छूने, उन्हें समान मानने, उन्हें श्रेष्ठ मानने की विनम्रता होनी चाहिए।
इच्छाओं के त्याग पर जोर
राहुल के अनुसार, जनप्रतिनिधि होने के लिए आपको लोगों की भावनाओं को, उनके संघर्षों को समझना होगा। एक सच्चा प्रतिनिधि खुद पर हमला करके, अपनी इच्छाओं को त्याग कर विकसित होता है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply