प्रतापपुर@राशन वितरण में मनमानी से ग्रामीण परेशान

Share


जनपद अध्यक्ष ने लगाई खाद्य निरीक्षक को जमकर फटकार

  • सोनू कश्यप-
    प्रतापपुर,11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत धुममाडांड में संचालित सार्वजनिक राशन दुकान के संचालक द्वारा मनमाने ढंग से राशन का वितरण किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक हितग्राहियों को धूप में खड़ा कर राशन वितरण करने नहीं आता है और हमेशा मनमानी करता है जिस पर शिकायत मिलने पर जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने खाद्य निरीक्षक को फोन लगाकर राशन वितरण नहीं होने की जानकारी ली तो खाद्य निरीक्षक ने जानकारी नहीं होने की बात कही जिस पर अध्यक्ष ने खाद्य निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई और तत्काल राशन वितरण चालू करवाने का निर्देश दिया
    शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक धुम्माडांड द्वारा हर माह चावल, मिट्टी, शक्कर का वितरण नहीं किया जाता है। अपने मनमाने ढंग से मर्जी के अनुसार राशन का वितरण करता है। उक्त राशन दुकान अध्यक्ष व विक्रेता द्वारा अन्य समिति के सचिव व सदस्यों को जानकारी नहीं दिया जाता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा खाद्य निरीक्षक से दुकान संचालक तत्काल हटाने व राशन दुकान को निरस्त करने की मांग है। अपनी शिकायत में लगातार राशन वितरण में गड़बड़ी चावल, केरोसिन को लेक में बिक्री करने व मृतकों पलायन करने वाले के नाम का राशन उठाने का आरोप लगाया गया है। इस कारण गरीबों को हर महीने समय पर चावल नहीं मिलता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा खाद्य निरीक्षक को कर चुके हैं। इसके बाद भी आज तक खाद्य निरीक्षक द्वारा बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि राशन दुकान विक्रेता द्वारा हर महीने मृतकों के नाम का राशन व गांव से गरीब परिवार बाहरी प्रदेशों में कमाने खाने गए हैं। उसका भी राशन एवं केरोसीन को बेच रहा है। हर माह मृतकों के नाम पर राशन उठाकर व केरोसीन का आबंटन लेकर चावल में गड़बड़ी किया जा रहा है। इसके बाद भी खाद्य निरीक्षक द्वारा कोई जांच नहीं किया गया है। मृतकों के नाम पर एवं पलायन करने वाले का चावल गबन करने वाले राशन दुकान के संचालक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध आज ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष जो उस क्षेत्र के जनपद सदस्य भी हैं फोन कर शिकायत किया कि ग्रामीणों को हमेशा परेशान किया जाता है जिस पर जानकारी लेने के लिए जनपद अध्यक्ष ने खाद्य निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई और तत्काल राशन वितरण करने का निर्देश दिया वही इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर राशन वितरण नहीं हो रही है तो यह बड़ी गंभीर बात है जांच कराकर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी एवं खाद्य निरीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा
    खाद्य निरीक्षक रहते हैं लापता
    जब से नए खाद्य निरीक्षक का प्रतापपुर विकासखंड में आए हूऐ है तब से हमेशा गायब रहते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों वह बाजार में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों से अनाप-शनाप वसूली की भी शिकायतें मिल रही है इस संबंध में खाद्य निरीक्षक से उनका पक्ष जानने संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन पर चर्चा नहीं हो पाई।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply