?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रायपुर@हिंसा के विरोध में वीएचपी का छत्तीसगढ़ बंद सफल रहा

Share


निजी स्कूल बंद कराने के दौरान वीएचपी कार्यकर्ताओं की स्कूल प्रबंधनों से वाद-विवाद होने की स्थिति उत्पन्न हुई
बीजेपी एवं चैंबर ऑफ कामर्स ने बंद का किया समर्थन
बंद के दौरान बसों के शीशे टूटे,वाद-विवाद की स्थिति आई
रायपुर, 10 अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है बंद के दौरान आज छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ एवं चैंबर ऑफ कामर्स छग का समर्थन मिला। जिसके चलते राजधानी सहित प्रदेश के अनेक जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों एवं विकासखंड मुख्यालयों में स्थित व्यापार, व्यवसाय बंद रहा।
ज्ञातव्य है कि रायपुर बिलासपुर कवर्धा बेमेतरा गरियाबंद अंबिकापुर जगदलपुर अभनपुर रतनपुर कोटा लोरमी मुंगेली राजनांदगांव बालोद दुर्ग भिलाई में बंद का खासा असर दिखा। वहीं सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राजधानी में रैली निकालकर बाइक में बंद कराने शहर में घूमते नजर आए। अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में स्टैंड में खड़ी बसों के शीशे तोड़ने की जानकारी भी प्रकाश में आई है। वहीं निजी स्कूल बंद कराने के दौरान वीएचपी कार्यकर्ताओं की स्कूल प्रबंधनों से वाद विवाद होने की स्थिति उत्पन्न हुई। बंद के दौरान नारों के उद्घोष के बीच कार्यकर्ता बिरनपुर में हुई हत्या के विरोध में बेहद आक्रोशित नजर आए।
विहिप के छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बिरनपुर में गुस्साई भीड़ ने मकान में लगाई आग,मकान में ब्लास्ट
किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के बिरनपुर में दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प में एक युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। बता दें कि इस हिंसक घटना के विरोध में विहिप ने आज छत्तीसगढ़ बंद किया है। बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव में घटना हुई थी, वहां उग्र हुई भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी। इस दौरान मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया। तोड़फोड़ करने पर उतारू भीड़ को संभालने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान यहां थे। इसी समय ब्लास्ट हुआ। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है। बिरनपुर में साहू समाज की आबादी ज्यादा है, लिहाजा जिले भर के साहू समाज के पदाधिकारी गांव पहुंच गए हैं। साहू समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व साहू समाज की ओर से बीरनपुर गांव में दूसरे समाज में शादी नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसी के बाद इस गांव में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी और आखिरकार वह तनाव खूनी संघर्ष बदल गया।
ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा कैंडल जलाकर भुनेश्वर साहू को दी श्रद्धांजलि
बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर साजा ब्लाक में 8 अप्रैल को दो पक्षों में हुए तनाव में साहू युवक के एक विशेष समुदाय द्वारा हत्या को लेकर पूरा प्रदेश साहू समाज आक्रोशित है साथ ही ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा भुनेश्वर साहू की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए साहू समाज बेलरगांव के द्वारा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष लिलम्बर सिंह साहू चमरूराम साहू संरक्षक ग्रामीण समाज बेलरगांव, सुभाष चंद्र साहू महासचिव तहसील साहू समाज नगरी , टिकेश्वर साहू, अंकेक्षक तहसील समाज नगरी, बृज लाल साहू जी पूर्व अध्यक्ष परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगांव पवन कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ बेलरगाँव,दिनेश साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ खेमू साहू यतेंद्र साहू सचिव संचालक मंडल समाज बेलरगांव ग्रामीण उपाध्यक्ष सनातन साहू सचिव प्रदीप साहू कोषाध्यक्ष टीकम साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारद साहू दुर्गेश साहू, इंदल साहू ,भागचंद साहू, दीपक साहू, धिरपाल साहू, साहू,नरेन्द्र साहू, योगेश साहू, सुरेश साहू, जयकिशन साहू, लोमेश्वर साहू, पीयूष साहू, मनीष साहू, धर्मेद्र साहू, कालेश्वर साहू, नदलाल साहू,हिराऊ राम साहू, सलिक साहू, उमेश साहू,पति साहू, दिलीप साहू, लालू राम साहू,नेमीचंद,देवेन्द्र कुमार साहू, तेज कुमार साहू, भागवान साहू,किरण साहू,लोमश साहू, पतिराम साहू, पीलादाऊ साहू, साहू,बिजू साहू, लोकेश साहू अदेश्वर साहू भोल साहू, मन सिंह साहू, प्रीतम साहू,केवल साहू, लोकेश साहू, बिंदु साहू जीतू साहू, संजय साहू,सोमनाथ साहू,मोहन सर्वा, पंकज साहू,विमल साहू, मोतीलाल साहू, बसंत साहू, आसाराम साहू सोनू साहू खोमेश साहू, खेम लाल साहू, देवेंद्र साहू,अमर नाथ साहू,व ग्रमीण साहू समाज सेवक राज कुमार साहू एवं समस्त युवा प्रकोष्ट ,कर्मचारी प्रकोष्ट, व्यापारी प्रकोष्ठ एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज के स्वजाति भाईयों एवं युवा साथियों की उपस्थिति रही।
साहू समाज ने भुनेश्वर के हत्यारों के लिए फ ांसी की सजा मांगी
तहसील साहू समाज नगरी अध्यक्ष पुनीत राम साहू, परिक्षेत्र साहू समाज नगरी अध्यक्ष राजकुमार साहू, नगर साहू समाज नगरी अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू के नेतृत्व में संयुक्त रूप से साहू समाज द्वारा रैली निकाल कर बेमेतरा के बिरनपुर गांव में भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या एक विशेष समुदाय के द्वारा कर दी गई, जिसके विरोध में हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष अनराज साहू, सचिव सुभाष साहू, सह सचिव पेमंत साहू, हृदय साहू, धनीराम साहू, राजकुमार साहू, रामगोपाल साहू , ज्वाला प्रसाद साहू, अनिरुद्ध साहू, देऊराम साहू, योगेश साहू, गौतम चन्द्र साहू, भरत लाल साहू, बीरेंद्र साहू, सचिदानंद साहू, शेषनारायण साहू, निलम्बर साहू, लेखराम साहू, ओमप्रकाश साहू, सुरेश साहू, जन्मेजय साहू, मनहरण साहू, मनीराम साहू, जयकिशन साहू, हरीश सार्वा, तुलाराम साहू, हीरालाल साहू, चन्द्रभान साहू, हीरेन्द्र साहू, पुरषोत्तम साहू, उधोलाल साहू, उमेश साहू, यतींद्र साहू, राजू साहू, गणेश राम साहू, संतोष साहू, सावलु राम साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बेमेतरा पहुंचे,मृतक के परिजनों से की मुलाकात
बेमेतरा जिले के बिरनपुर में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में युवक की हत्या के मामले में विहिप के बंद का असर राजधानी रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में देखा गया। सुबह से विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता संड़कों पर निकलकर शहर बंद करते रहे। दोपहर बाद सड़क पर आटो वाहन नजर आए। सरकार प्रतिष्ठान, बैंक और मेडिकल स्टोर को छोड़ कर बाकी दुकानों में ताले लटके दिखे।
इस बीच भाजपा अध्यक्ष अरुण साव पीडç¸त परिवार से मिलने बेमेतरा पहुंचे। देखा ने वहां मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली। इस मामले में साहू समाज भी साथ दे रहा है। बेमेतरा की हिंसक घटना में मरने वाले युवक साहू समाज के थे।
रायपुर के जयस्तंभ चौक पर करीब एक घंटे तक चक्का जाम रहा। इसके बाद भुवनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि देकर चक्का जाम खत्म कर दिया गया है। राजधानी रायपुर के शंकर नगर, मालवीय रोड, गोल बाजार जैसे इलाके में बाइक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग दुकानें बंद कराते रहे।
भिलाई में नेशनल हाईवे जाम गया किया, और हिंसक घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। पावर हाउस में फल मंडी को भी बंद कराया गया। बेमेतरा में ङ्क॥क्क,बजरंग दल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सभी दुकानों को बंद करा दिया। जगदलपुर शहर, दंतेवाड़ा, बीजापुर भी बंद है।
विहिप के कार्यकर्ताओं ने रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम किया है। कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर समेत जिले भर में बंद का असर देखने को मिला। कवर्धा-बेमेतरा के पास विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply