कोरबा,@घंटाघर में बने आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट ले रहा अपनी अंतिम सांस

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। देश के दूसरे शहरों मे आई लव उस शहर का नाम लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट देखने को मिल जायेगा जिसका संदेश यह है के उस सहर के प्रत्येक नागरिक शहर को प्यार करते हैं ढ्ढ कोरबा शहर में भी शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले घंटा घर पर कुछ माह पूर्व नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण को बढ़ावा देते हुए घंटा घर में आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया गया था जिसका संदेश यह था के कोरबा शहर के नागरिक कोरबा को प्यार करते हैं पर अब इस सेल्फी प्वाइंट को देख ऐसा नहीं लग रहा के लोग अपने क्षेत्र जहां वे रहते हैं को प्यार करते है , इस सेल्फी प्वाइंट को देख ऐसा ही लग रहा ढ्ढ कुछ समय पहले तक यहां लोग आकर अपने परिजनों दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए तत्पर रहते थे एवं अपने दूर रहने वाले परिवार एवं मित्रों को इस प्वाइंट के साथ सेल्फी लेकर भेजते थे पर अब कुछ माह के अंतराल में ही यह जगह सेल्फी प्वाइंट से होर्डिंग प्वाइंट में परिवर्तित हो गया ढ्ढ जिसके कारण महज कुछ माह के भीतर ही लाखो रुपए की लागत से बने सेल्फी प्वाइंट जो की निगम द्वारा सौंदर्य की दृष्टिकोण से घंटाघर में बनवाया गया था अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है न तो इस सेल्फी प्वाइंट का लाइट जलता है और न ही आई लव कोरबा अपने पूर्ण अस्तित्व में है ढ्ढ इसमें बने फव्वारे शायद ही महीने भर चलें हो साथ ही यदि सफाई की बात किया जाए तो शायद ही इस जगह की सफाई होती होगी ढ्ढ ज्ञात हो के निगमायुक्त द्वारा सभी जोन अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवैध निर्माण एवं सफाई को लेकर सचेत रहने की बात कही गई है पर यहां की व्यवस्था देख नहीं लगता की इस विषयों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी का ध्यान जाता होगा ढ्ढ अब देखना होगा की क्या निगम द्वारा लाखों रुपए लागत से बनाए गए आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट को बचाया जाता है या फिर शहर के ह्रदय स्थल घंटा घर में लगे घड़ी की तरह आई लव कोरबा भी लापरवाही की भेंट चढ़ जाएगा।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply