कोरबा, 10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले के साजा अंतर्गत बीरनपुर में 2 समुदायों के मध्य हुई हिंसक घटना और बर्बरतापूर्वक हमला में हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा छाीसगढ़ बन्द का कोरबा जिले में भी असर रहा। बंद कराने में भाजपा ने भी सहयोग किया व विहिप तथा भाजपा के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बन्द कराया। बंद के मद्देनजर स्कूलों में निर्धारित समय से पहले अवकाश घोषित कर दिया गया। पूरे जिले में बंद का असर देखा गया ढ्ढ शहर में पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, वैभव शर्मा,संतोष केवट, मंजू सिंह ,पवन सिन्हा ,मनोज मिश्रा सहित अन्य भाजपाई भ्रमण करते रहे ढ्ढ आरोप है कि हिन्दू समाज के भुनेश्वर साहू की लव जिहाद के मामले को लेकर 08 अप्रैल को जानबूझकर हत्या की गई, युवकों पर हमला किया गया जो कि माफी के लायक घटना नहीं है। विश्व हिन्दू परिषद ने इससे पूर्व भी राज्य के विभिन्न जिलों में हुई घटनाओं सहित संपूर्ण घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग की है। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए बंद कराया गया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद में सहयोग करने जिला भाजपा के नेता भी सड़क पर उतरे । बंद से दवा, पेट्रोल, अस्पताल जैसे आवश्यक सेवाओं को पृथक रखा गया है। बंद के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी और जवान भी सभी चौक चौराहों पर मौजूद रहें साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पूरे शहर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था को बनाए रखा ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …