कोरबा,@नल जल योजना के अंतर्गत 03 साल बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं

Share

  • राजा शर्मा –
    कोरबा,10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जल संकट का समाधान करते हुए घर-घर तक पानी पहुंचाने की योजना अब भी कई इलाकों में सफल नहीं ,खासकर ग्रामीण अंचलों में। जिसके कारण इस गर्मी में भी ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। पानी के लिए उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ रही है। नल जल योजना विगत 3 वर्षों से पूर्ण हो चुका है उसके बाद भी ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिल पाया है। मामला ग्राम पंचायत पकरिया विकासखंड करतला जिला कोरबा का है। यहां नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण पूरा हुए 03 वर्ष हो गया है उसके बाद भी आज तक लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ। ये हालत तब है जबकि हर साल गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले बैठक लेकर शासन-प्रशासन द्वारा पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कर लेने की हिदायत पीएचई विभाग सहित संबंधित अन्य विभाग को दी जाती है। समय रहते समस्या दूर कर लेते तो ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलती और सरकार के लाखों रुपये भी बर्बाद नहीं होते। इस ओर विभाग और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है बल्कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत मद से पानी की समस्या के लिए हैंडपंप में सिंटेक्स की टंकी लगाकर समाधान के लिए पहल किया गया है। उधर लाखों रुपये खर्च करके तैयार पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रहा है। ठेकेदार द्वारा शासन-प्रशासन और ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है जिससे लोगों को काम शुरू करने एवं काम पूर्ण करने का सही समय का पता चल सके और लागत राशि की जानकारी लोगों को मिले। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण वे पानी के लिए तरस रहे हैं व योजना का सही क्रियान्वयन भी नहीं हो पा रहा है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply