रामानुजनगर,@पटना प्राथमिक शाला मे चोरो का धावा,बालवाड़ी केन्द्र में लगे झूले हुए चोरी

Share

रामानुजनगर,10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग संचालित योजना के तहत ग्राम पंचायत पटना के लोटनापारा प्राथमिक शाला लगे झूलो को चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया । क्षेत्र मंे आये दिन शासकीय संपाी को आसान षिकार बना कर योजनाबंद्व तरिके से चोरो द्वारा अंजाम दिया जा रहा हैं। पूर्व मे भी क्षेत्र मे कई चोरो के द्वारा कभी आंगनबाड़ी केन्द्र से समान, तो कभी पी.डी.एस भवन से अनाज की चोरी किया जा चुका हैं जिसकी सूचना थाना में दिया जाता है। किन्तु संबंधित विभाग के द्वारा कुछ छोटी कार्यवाही कर इतिश्री कर दिया जाता हैं । इसी प्रकार का मामला प्राथमिक शाला लोटनापारा मे भी हुआ जब बालवाड़ी योजना अंतर्गत संचालित स्कूल लोटनापारा के प्रधान पाठक आज सुबह स्कूल खोलने के लिए गये तो उन्होने देखा कि स्कूल मे लगे झूलो को किसी के द्वारा चुरा लिया गया हैं जिस पर प्रधान पाठक के द्वारा ग्राम के सरपंच श्रीमती बिमला सिंह को फोन के माध्यस से सूचना दिया गया सूचना पाकर स्कूल पहुची सरपंच के द्वारा स्कूल का निरिक्षण कर अपने स्तर पर चोरी की जानकारी जुटाने का प्रयास किया किन्तु चोरी किये गये शासकीय समानों के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त नही हुआ इस पर सरपंच श्रीमती बिमला सिंह के द्वारा कहॉ गया कि रामानुजनगर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायतों मे इस प्रकार की चोरी की घटना आये दिन होती रहती हैं क्षेत्र में अन्य प्रांतो के लोगो के द्वारा फेरी – कबाड का धंधा किया जा रहा हैं उसमे से कुछ लोगों की बोली – भाषा, कुछ ठीक से समझ नही आता हैं जिम्मेदार विभाग को चाहिए कि उनकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उन्हें अस्थायी रूप् से व्यापार करने के लिए अनुपति दिया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!