एमसीबी/चिरमिरी @शहर में हो रहे विकास कार्यो को देख सैकड़ो युवाओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन

Share


विधायक ने पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर खिलाई मिठाई और दी बधाई

एमसीबी/चिरमिरी 10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। छःग राज्य निर्माण के बाद जहाँ लोग दिन के उजाले से लेकर रात के अँधेरे में रौशनी के सहारे विकास को खोज रहे थे वह अब चिरमिरी शहर में समाप्ति की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और शहर के लोगो को अपनी मुलभुत समस्याओं के दुरी बनती दिख रही है यह बात हम नहीं कह रहे और न ही इसे अब दिखाने और बताने की जरुरत है जो चिरमिरी के हर गली हर चौक हर मौहल्ले में देखते ही बनाता है । जहाँ लगातार विकास कार्यो की बयार से स्थानीय लोगो के चेहरों पर ख़ुशी झलक रही है। इन मूलभुत समस्याओ में सबसे पहला स्थान चिरमिरी की सड़को का है जिन पर चलने के लिए लोगो को घण्टों तक सोचना पढता था जो पूरी तरह चमचमा रही है । अगर हम पेय जल की बात करे तो हमारे घरों की माता बहनो को रातों में उठ-उठ कर नंबर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती शहर के हर गली में पेय जल की बयार बह रही है। उक्त कथन मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने बीते दिवस चिरमिरी शहर के डोमनहिल क्षेत्र में स्थापित वार्ड क्रमांक 39 में हो रहे आयोजन में कही।
जानकारी अनुसार बीते रविवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद श्रीमती गायत्री बिरहा जी के द्वारा अपने वार्ड में जनदर्शन का आयोजन किया गया था जहा मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल भी मौजूद रहे। चल रहे जनदर्शन में स्थानीय विधायक वार्ड वासियों की समस्या सुन कर उनका निराकरण कर रहे थे। तभी डोमनहिल ने लगभग 50 युवाओ ने वरिष्ठ नेता श्री रवि बिरहा जी के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ विधायक के समक्ष उपस्थित होकर शहर में उनके द्वारा हो रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा की हमारी उम्र जब 5 वर्ष की रही होगी या उससे कुछ ऊपर रही होगी तब हमने इन सड़को देखा था की वह ठीक थी जो अब लगभग 20 वर्षो बाद चमचमा रही है हमारी माँ हमारी प्यास बुझाने के लिए रातों को जाग जाग कर पानी भर्ती थी जो समस्या अब लगभग पूरी तरह समाप्त हो गई ऐसे कई कार्य है जो आज तक इस शहर से अछूते थे जो अब हमारी नजरो से दिख रहे है । इन सभी कार्यो को देख हमें जो ख़ुशी हो रही वह हम बता नहीं सकते इन कार्य को देख और आपकी कार्य शैली से खुश होकर हम सभी आपके साथ है आपको जब हमारी जरुरत हो हमें याद करे हम सभी आपके कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे। बहरहाल अचानक हुए इस कार्य से जहाँ सभी अचंभित है। वही मनेंद्रगढ़ विधायक ने सभी युवाओं को भरोसा दिलाते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी का अंग वस्त्र पहनाते हुए सभी युवाओं को कांग्रेस पार्टी में सामिल किया ।और मुँह मीठा कर सभी को बधाई एवं शुभ कामनाये दी। अब देखना यह होगा की इन युवाओ के समर्थन से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी या नुकसान होगा।
इन युवाओ ने थामा कांग्रेस का दामन
श्री राजेश ठाकुर, श्री किशन ठाकुर,श्री विनोद सिंह, श्री नीरज गुप्ता, श्री निजामुद्दीन उफऱ् गुड्डू, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री अमरेंद्र ठाकुर, श्री लेख राज , श्री सागर शर्मा, श्री हेमकुशल उफऱ् पहलवान, श्री विजय कुमार, श्री सोनू कुमार, श्री साबिर अली, श्री राज कुमार, श्री विन्नी बारीक¸, श्री लवकुश, श्री सोनू पासवान, श्री मुरादिश अहमद उफऱ् छोटू भाई, श्री संतोष कुमार सिंह , श्री राजेन्द्र कुमार, श्री भोले भाई, श्री टिंकू भाई, श्री मीनी पनामा, श्री विजय महिमा, श्री राजू सिंह सहित कई युवाओ ने अपना समर्थन दिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply