लखनपुर,10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोडी कला में रविवार की रात लगभग 9ः30 बजे मानसिक रूप से बीमार पूर्व सरपंच के पुत्र ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। तथा मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक खेलावन राम पिता पूरन सिंह उम्र 27 वर्ष परसोड़ी कला थाना लखनपुर निवासी 4 साल पूर्व शादी हुई थी। सादी के बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई और दूसरी शादी कर ली जिसके बाद से मृतक खिलावन राम मानसिक रूप से बीमार हो गया। 9अप्रैल रविवार की रात घर के कमरे में नायलॉन रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के द्वारा सोमवार को पुलिस को सूचना दी गई सूचना उपरांत सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता टीम के साथ ग्राम परसोडी कला पहुंचे जहां शव को कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द किया गया। पुलीस मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाच में जुटी है।
