एक अपचारी बालक सहित तीन गिरफ्तार
अंबिकापुर,10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।रविवार को स्कूटी सवार दो नाबालिग दोस्तों को 4-5 बाइक सवार युवकों ने अपहरण चिलखा पहाड़ ले गए और रॉड व बेसबॉल स्टिक से बेदम पिटाई कर दी। दोनों नाबालिग बालकों ने किसी तरह भाग कर घटना की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने एक नबालिग सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लेज दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दो नाबालिग बालक स्कूटी से घूमने निकले थे। इस दौरान शहर के नमनाकला के पास 4-5 बाइक में 7 लोग पहुंचे और आपसी वर्चस्व की लड़ाई के कारण स्कूटी सवार दोनों नाबालिगों का अपहरण कर चिलखा पहाड़ ले गए। वहां सभी बदमाशों ने दोनों अपहृताओं के साथ रॉड व बेसबॉल स्टिक से बेदम पिटाई करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने एक अपहृता को गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। लेकिन दोनों पीडि़तों ने किसी तरह भाग कर वहां से अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन के साथ दोनों पीडि़त गांधीनगर थाना पहुंच कर मामले की मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव, लल्ला यादव एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 365, 307, 323, 294, 506, 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने दबिश देकर घटना में शामिल लल्ला यादव एवं मुकेश यादव निवासी अम्बिकापुर एवं एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, बेस बॉल स्टिक, घटना में प्रयुक्त बुलेट एवं मोबाइल जत किया है। कार्रवाई में उप निरी विजय दुबे, सउनि अनिल सिंह, भूपेश सिंह, विनय सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक विकाश सिंह, संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, राहुल सिंह, बृजेश राय, अमृत सिंह, अरविंद उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, अजय तिवारी सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …