कोरिया/एमसीबी,@क्या प्रदेश सरकार के नए सख्त कानून कासट्टा वा जुआ में दाव लगाने वालों में नहीं है डर?

Share

  • क्या प्रदेश सरकार के नए सख्त कानून का सट्टा वा जुआ में दाव लगाने वालों में नहीं है डर?
  • प्रदेश सरकार ने जुआ पर प्रतिबंध लगाने के लिए बनाया सख्त कानून फिर भी जुआ व ऑनलाइन सट्टा हो रहा जमकर
  • क्या प्रदेश सरकार के सख्त नियम कोरिया और एमसीबी जिले के लिए नहीं है आईपीएल में लग रहा है जमकर सट्टा
  • एमसीबी व कोरिया के कुछ प्रतिष्ठानों में एलईडी टीवी लगाकर काटा जा रहा है आईपीएल के लिए ऑनलाइन सट्टा पट्टी
  • सट्टा में कोई कंगाल हो रहा है, तो कोई मालामाल,पुलिस मूकदर्शक बन सरकार के नियम कायदों की उड़ा रही धज्जियां
  • क्या पुलिस को भी सट्टा या जुआ से लाभ है,आखिर अविभाजित जिले की पुलिस मौन है?

रवि सिंह –
कोरिया/एमसीबी,09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश सरकार ने जुआ सट्टा और भी इस तरह के खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा खेल खेलने वालों और खिलवाने वालों पर सख्त कार्यवाही का कानून पारित कर दिया है बावजूद इसके इस कानून का भय अविभाजित कोरिया जिले में देखने को नहीं मिल रहा है और जिलों में जमकर जुआ सट्टा का करोबार जारी है और उसी स्तर पर खेलने वालों में भी कमी नहीं आई है। अविभाजित जिले के बैकुंठपुर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी शहरों में आईपील मैच का जहां कुछ प्रतिष्ठानों में एलईडी लगाकर दांव लगाया जा रहा है वहीं बावन पारियों का भी खेल बदस्तूर जारी है। जिले की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और सबकुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है और कार्यवाही करने की कोशिश भी नहीं कर रही है जबकि सट्टा और जुआ कहां हो रहा है यह बच्चे बच्चे की जुबान पर सुना जा सकता है और सभी जानते हैं बस जिलों की पुलिस नहीं जानती क्योंकि जानकर वह अनजान है।
एलईडी लगाकर हो रहा आईपीएल का सट्टा
अविभाजित जिले के कई प्रतिष्ठानों में बकायदा बड़े बड़े एल ई डी लगाकर आई पी एल का सट्टा लगाया लगवाया जा रहा है। यह ऐसे प्रतिष्ठान हैं जो पहले से ही जुआ सट्टा खिलवाने के नाम से प्रसिद्ध हैं और सभी को इसकी जानकारी है। पुलिस की भी जानकारी में यह प्रतिष्ठान हैं और पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है। आईपीएल का सट्टा खेलने के शौकीन बकायदा एल ई डी में मैच देखते हुए सट्टा लगा रहें हैं और हर जीत जा दांव लगा रहें हैं।
कड़े कानून का क्या फायदा जब पुलिस ही कार्यवाही करने से पीछे हट जाए
प्रदेश सरकार ने जुआ सट्टा को लेकर कड़े कानून बना तो दिए लेकिन ऐसे कानून का क्या फायदा जिसका पालन करवाने वाली पुलिस ही कानून को लेकर सजग और सतर्क नहीं है। जिन जगहों पर भी जुआ सट्टा का दांव लगाया जा रहा है उन सभी जगहों की जानकारी पुलिस के पास है फिर भी पुलिस मौन है क्योंकि बात कुछ और है।
प्रतिदिन कई हो रहे हैं कंगाल, कानून का नहीं हो रहा पालन
आईपीएल में सट्टा और जुआ का खेल अविभाजित जिले में बदस्तूर जारी है।प्रतिदिन कई जुआ सट्टा में कंगाल हो रहें हैं फिर भी जुआ सट्टा को लेकर बने कड़े कानून का जिले में पालन नहीं हो रहा है। कानून का पालन करवाने की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस की चुप्पी मामले में यह सोचने पर मजबूर कर रही है की क्या नया बना कानून केवल कानून मात्र है इसका पालन नहीं होगा।
पुलिसकेवल छोटे फड़ों पर ही कार्यवाही में दिखती है सक्रिय
जुआ सट्टा मामले में अक्सर देखा गया है की पुलिस छोटे जुआ फड़ों पर ही कार्यवाही करने की कोशिश करती है,शहर के बीचों बीच चलने वाले जुआ फड़ जो अविभाजित जिले के कई शहरों में चल रहा है में पुलिस जाने से बचती आ रही है और कार्यवाही करने से भी गुरेज करती चली आ रही है और इसलिए कहा जा सकता है की जारी कानून केवल छोटे जुआ फड़ों के लिए है बड़े फड़ों का खेल बदस्तूर जारी रहने वाला है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply