बैकुण्ठपुर@कटकोना में आयोजित श्री राम चरित मानस गायन वादन का 52 महासम्मेलन संपन्न हुआ

Share

बैकुण्ठपुर 09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। श्रीराम चरित मानस का 52 महासम्मेलन(झण्डावाला) कटकोना में सियाराम मानस मंड़ली के तत्वाधान में संपन्न हुआ। अगले वर्ष धौरा टीकरा में किया जायेगा प्रतियोगिता का आयोजन। प्रतियोगिता में 80 श्रीराम चरित मानस पुरूष मंड़ली, महिला मंण्डली एवं बाल मंण्ड़ली शामिल हुए।
ग्राम पंचायत कटकोना में श्रीश्री हनुमान जन्मोत्सव चौत्र पूर्णिमा (झण्डावाला) श्री राम चरित मानस गायन वादन का 52 महासम्मेलन संपन्न हुआ। लगातार 3 दिनों चली इस प्रतियोगिता में स्थानिय एवं दूरस्थ स्थानों से 80 मानस मंण्डलीयों ने भाग लिया जिसमें मानस मंण्ड़लीयों में प्रथम प्रज्ञा मानस मंड़ली आंजो खुर्द, द्वितीय गोस्वामी मानस मंड़ली सोरगा, तृतीय मानस मंड़ली सागरपुर, हरिओम मानस परिवार सलगंवा कला सोनहत, चतुर्थ अमर मानस मंड़ली करजी, पांचवे स्थान पर जय जगदंबा मानस मण्ड़ली माजा, सत्संग मानस परिवार घुघरा सोनहत रही।
महिला मानस मंड़लियों में प्रथम मां महामाया महिला मण्ड़ली सरभोका, द्वितीय मां दुर्गा महीला मण्ड़ली खरवत, तृतीय मां दसफेरी महिला मंड़ली सरभोका, संतोषी उपासना महिला मण्ड़ली पीपरा, चौथे स्थान पर गायत्री महिला मंड़ली सावांरावां, शिव संदेशा महिला मंड़ली उपरपारा पीपरा, प्रज्ञा महिला मंड़ली आंजो खुर्द, पांचम नारी एकता महिला मण्ड़ली गिरजापुर। बाल मण्डलियों में प्रथम शिव शक्ति बालिका मंड़ली सरभोका, द्वितीय सीता शक्ति बालिका मंड़ली कटोरा, तृतीय वन्दना बालिका मंड़ली मझारटोला सोनहत, लव कुश बाल मण्ड़ली पीपरा, चतुर्थ नव दुर्गा बालिका मंण्ड़ली लेडुआ सूरजपुर, पांचवे स्थान पर शिव शक्ति बाल मण्ड़ली सावांरावां सुरजपुर रहे सभी विजेता, उपविजेता मानस मण्ड़ली को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply