एमसीबी@भरतपुर विधायक के सारे उपलब्धियों पर पानी फेर रहे उनके निज सचिव,प्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी

Share

  • सोनहत भरतपुर विधायक के दो निजी सचिव में से मनेंद्रगढ़ के एक निज सचिव की दूरी की बात आ रही सामने,दूसरा आय अर्जित करने में व्यस्त बताए गए
  • विधायक के अच्छे सरथियो की अब चुनावी वर्ष में कमियां नजर आने लगी जो विधायक के लिए सिरदर्द बन रहा
  • विधायक गुलाब कमरों को चुनाव में उन्हीं के ने चुने हुए प्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की वजह से पहुंच सकता है नुकसान
  • पार्टी के पदाधिकारी व प्रतिनिधि गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं
  • नेताओं के गुंडागर्दी के मामले रोज आ रहे सामने कैसे कन्नी काटेंगे विधायक गुलाब कमरों

रवि सिंह –
एमसीबी 08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। वर्तमान सरकार के विधायकों का 5 साल पूरा होने को है कार्यकाल अंतिम चरण में है और अंतिम चरण में हुए नुकसान की भरपाई शायद ही हो पाएगी, क्योंकि समय काफी कम रहेगा और कुछ ऐसा ही इस समय नवीन जिले एमसीबी के भरतपुर सोनहत विधानसभा में देखा जा रहा है जहां पर सत्ता पक्ष के नेता ही गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं जिस वजह से स्थानीय विधायक की छवि की भी लंका लगने लगी है, एक कहावत है कि गेहूं के साथ घुन भी पिसता है कुछ ऐसा ही विधायक के साथ भी हो रहा है उनके चुने हुए विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गुंडागर्दी कर रहे हैं और ठीकरा विधायक के ऊपर फूटने लगा है और फूटे भी तो क्यों ना आखिर चुने हुए भी तो इन्हीं के द्वारा है, जनकपुर के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर गंभीर आरोप लग चुके हैं सोनहत ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष कर मारपीट का आरोप लग चुका है प्रतिनिधि के ऊपर भी आरोप आने लगे इसे गुंडागर्दी ना कहें तो क्या कहें यह भी एक सवाल।
जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष पर गंभीर आरोप- बेटे द्वारा मारपीट करने से पहले पिता यानी ब्लॉक कांग्रेस भरतपुर अध्यक्ष रविप्रताप सिंह पर भी पंचायत सचिव को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का मामला दर्ज है। भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में च्यूल गांव के पंचायत सचिव छत्रपाल ने 22 फरवरी 2022 को फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। मौके पर मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में पंचायत सचिव ने खुदकुशी का कारण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जनपद सीईओ अनिल अग्निहोत्री और पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय को बताया था। मामला शांत करने के लिए अनुकंपा नियुक्ति का सहारा लिया गया। मृतक के पुत्र को घटना के चंद दिनों में ही अधिकारियों ने अनुकंपा नियुक्ति दे दिया गया है।
जनकपुर विधायक प्रतिनिधि पर भी लगा मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप
भरतपुर क्षेत्र में कांग्रेसियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, पहले ब्लॉक अध्यक्ष के पुत्र के द्वारा प्राणघातक हमले से युवक का निधन और उसके बाद भी मन नही भरा तो विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि गौरव सिंह के द्वारा मृत युवक के पारिवारिक सदस्य को दाह संस्कार करके वापिस लौटते वक्त मारपीट की घटना भी घटित हुई है,जिससे समझा जा सकता है इस क्षेत्र में सत्ता के संरक्षण में कांग्रेसी किस कदर आतंक मचाये हुए हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार अंकुर तिवारी नामक युवक ने बताया कि जब वह अपने भाई सुमित शर्मा का अंतिम संस्कार करके वापिस आ रहा था तभी विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह ने मन्नू भैया की दुकान के सामने मुझे पकड़कर विवाद करते हुए मारपीट करने लगा। अंकुर तिवारी के अनुसार इस क्षेत्र मे कांग्रेसी खुले आम गुंडागर्दी कर रहे हैं, पहले भाई को मारा, यहां की प्रशासन पैसा खा के चुप हो जाती है, कांग्रेसी दादागिरी कर रहे हैं और कुछ भी करने की धमकी दे रहे हैं, युवक ने सरकार से कार्यवाही की मांग की थी।
सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष पर भी मारपीट का आरोप
ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत के ऊपर भी मार पीट के आरोप लग चुके है भैसवार क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ जम कर मारपीट और सिरफुटौवल होने का मामला कुछ माह पूर्व प्रकाश मे आया था जिसमे पीडि़त व्यक्ति लहू लुहान हो गया था लेकिन मामले को सत्ता पक्ष के दबाव में थाने से समझौता कर निपटा दिया गया था, सूत्रों की माने तो सोनहत ब्लॉक में भी सब कुछ ठीक नही चल रहा, यहां भी कई गुट सक्रिय होने का नुकसान कांग्रेस को हो सकता है, सूत्रों की माने तो क्षेत्र के कई अधिकारी कर्मचारी भी कांग्रेस संगठन के जिम्मेदारों से नाराज हैं, एक ओर जहां ब्लॉक अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों को साथ लेकर चलने में सफल नही नजर आ रहे हैं, वही विधायक प्रतिनिधियो का भी हाल कुछ इसी तरह है आम जनता के बीच जाने और उनकी समस्याओं को सुनने की बजाए सिर्फ निर्माण कार्यो में सक्रिय नजर आ रहे हैं, चुनावी समय नजदीक होने के बावजूद भी सिर्फ जिला पंचायत और जनपदों में ही अधिकांस नेता सक्रिय हैं, सभी कांग्रेस पदाधिकारियों की आपसी में ताल मेल भारी कमी दिखाई दे रही है।
सोनहत विधायक प्रतिनिधि अविनाश भी विधायक की लुटिया डुबाने में मशगूल
वही अविनाश पाठक विधायक के प्रतिनिधि हैं वह अपने विधायक व भूपेश सरकार की योजना को लोगों तक पहुचाने के बजाय उन्हें झूठे आश्वसनों में फसकर अपना उल्लू सीधा कर रहे है यह ठेकेदारी व निर्माण में इतना व्यस्त है कि उनके पास फुर्सत ही नहीं है, सिर्फ एक तरफा से निर्माण कार्यों में ही उनकी दिलचस्पी देखी जा रही है अपने विधायक व सरकार की वापसी हो इस बात की तनिक भी चिंता नहीं है, यही वजह है कि अपने क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी कम हो गई है और उन्हें लोग मतलबी विधायक प्रतिनिधि कहने लगे हैं।
विधायक के निजी सचिव की बढ़ी दूरी अधिकृत इस्तीफा नहीं आया सामने
सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरों के निजी सचिव जो मनेंद्रगढ़ से आते हैं उनकी भी दूरी निज सचिव के कार्यों को लेकर बढ़ गई है सूत्रों की माने तो उन्होंने कई महीनों से दूरियां बना ली है पर अभी तक अधिकृत इस्तीफा नहीं दिया है पर चारों तरफ इस बात की चर्चा है कि लगभग वह इस्तीफा देने की ठान ली है अब उन्हें विधायक का साथ रास नहीं आ रहा। अब देखना यह है कि उनका इस्तीफा आता है या फिर पूर्व के निजी सचिव की तरह है फिर से नहीं मैनेज किया जाएगा।
एक निज सचिव इस्तीफा के बाद विधायक के ऐसे हुए खास की आय अर्जित करने में नाम आ रहा सामने
एक निजी सचिव ने बहुत पहले इस्तीफा दे दिया था पर इस्तीफा उनका स्वीकार नहीं हुआ अब वह विधायक के इतने खास हो गए की इनके कार्यों से बाकी लोग नाराज दिखने लगे हैं सूत्रों की माने तो निजी सचिव जेसीबी, इनोवा, पिकअप खरीद लिए हैं और इनकी जेसीबी पार्क में चल रही है प्लाट व घर भी इस कार्यकाल में उन्होंने खरीदा है। निज सचिव की आय में वृद्धि हो रही है जो लोगों को कहीं ना कहीं पसंद नहीं आ रहा खासकर उसी पार्टी के प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेताओं को।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply